/newsnation/media/media_files/2025/09/09/cm-bhupendra-patel-2025-09-09-21-54-14.jpg)
CM Bhupendra Patel
Gujarat Govt: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के शासनकाल को तीन वर्ष पूरे हो गए हैं. 12 दिसंबर को उनकी सरकार को तीन साल हो गए हैं. तीन साल पहले आज के ही दिन 156 सीटें जीतकर भूपेंद्र पटेल ने मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली थी. सरकार में रहते हुए उन्होंने सुशासन, सेवा और समर्पण के नए मानदंड स्थापित किए हैं.
सीएम ने एक्स पर किया पोस्ट
तीन साल पूरे होने पर सीएम पटेल ने एक पोस्ट किया. एक्स पर किए गए पोस्ट में उन्होंने कहा कि 12 दिसंबर 2022 को गुजरात के साढ़े छह करोड़ नागरिकों की सेवा के संकल्प के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की थी. इस ऐतिहासिक क्षण को तीन साल पूरे हो गए हैं. इन तीन वर्षों में राज्य सराकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए निरंतर और समर्पित प्रयास किए.
12 ડિસેમ્બર 2022 ના રોજ ગુજરાતના સાડા છ કરોડ નાગરિકોની સેવાના ભાવ સાથે રાજ્યના મુખ્યમંત્રી તરીકે શપથગ્રહણ કર્યા હતા, જેને આજે ત્રણ વર્ષ પૂર્ણ થયા છે.
— Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) December 12, 2025
આ ત્રણ વર્ષમાં માનનીય વડાપ્રધાન શ્રી નરેન્દ્રભાઈ મોદીના માર્ગદર્શનમાં ગરીબ, યુવા, અન્નદાતા, નારીશક્તિ સહિત સમાજના દરેક વર્ગના…
छह लाख महिलाएं लखपति दीदी बनीं
उन्होंने कहा कि सरकार के दूरदर्शी निर्णयों और योजनाओं से गुजरात के 98 प्रतिशत से अधिक किसानों को दिन में बिजली मिल रही है. कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव का संकेत है. राज्य की छह लाख महिलाएं लखपति दीदी बनकर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हुईं. ग्रामीण अर्थव्यवस्था में इससे नई ऊर्जा का संचार हुआ है.
गुजरात से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Gujarat Govt: 'कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की तैयार जारी है', राज्य मंत्री जयराम गामित ने दी जानकारी
स्वास्थ्य योजनाओं से लोगों की मदद
PM-JAY योजना ने स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी राहत प्रदान की है. योजना की मदद से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को 10 लाख रुपये तक का फ्री इलाज मिलता है. हजारों परिवार को इस वजह से बीमारी के भारी-भरकम खर्च के बोझ से मुक्त हो गए. जनजातीय समुदायों के विकास के लिए 2 लाख करोड़ रुपये की जनजातीय कल्याण योजना ने नए आयाम स्थापित किए हैं. योजना ने आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका और बुनियादी सुविधाओं को नई गति दी है.
गुजरात से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Gujarat Govt: सरदार @150 राष्ट्रीय पदयात्रा में बाबा साहब को दी गई श्रद्धांजलि, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया हुए शामिल
गुजरात से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Gujarat Govt: कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी से गुजरात को क्या फायदा? CM पटेल ने दी जानकारी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us