/newsnation/media/media_files/2025/12/06/tributes-to-dr-br-ambedkar-today-in-sardar-150-pad-yatra-2025-12-06-14-22-00.jpg)
Gujarat Govt (X@InfoGujarat)
Gujarat Govt: सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में गुजरात सरकार ‘सरदार @150 राष्ट्रीय पदयात्रा’ का आयोजन कर रही है. मंगलवार को नर्मदा जिले से शुरू हुई पदयात्रा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक जा रही है. पदयात्रा सामाजिक समरसता, राष्ट्रीय एकता और प्रेरणादायी नेतृत्व के संदेश को देशभर में फैलाने का अहम माध्यम बन रही है. पदयात्रा में केंद्रीय मंत्री मनसुखभाई मंडाविया सहित कई गणमान्य शामिल हुए. पदयात्रा के दौरान, लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला.
बाबा साहब को अर्पित की गई श्रद्धांजलि
पदयात्रा के दौरान, महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. श्रद्धांजलि अर्पित करने के दौरान हर कोई उन्हें याद कर रहा था. इस पल ने समानता, सामाजिक न्याय और संविधान के मूल्यों के प्रति राष्ट्र की प्रतिबद्धता को मजबूत किया.
સરદાર @ 150 રાષ્ટ્રીય પદયાત્રા નર્મદા જિલ્લામાંથી પસાર થઈ એકતા નગર સ્ટેચ્યૂ ઓફ યુનિટી તરફ રવાના...
— Gujarat Information (@InfoGujarat) December 6, 2025
સરદાર વલ્લભભાઈ પટેલની 150મી જન્મજયંતી નિમિત્તે કરમસદથી પ્રસ્થાન થયેલી સરદાર @ 150 યુનિટી માર્ચનું કેન્દ્રીય મંત્રી શ્રી મનસુખભાઈ માંડવિયા સહિતના મહાનુભાવોની ઉપસ્થિતિમાં એકતા નગર… pic.twitter.com/yytmNSLIJ8
क्या है इस पदयात्रा का उद्देश्य
पदयात्रा का उद्देश्य आने वाली पीढ़ियों में राष्ट्रीय गौरव की भावना को मजबूत करना है. यात्रा मार्ग में जगह-जगह नागरिकों ने पदयात्रियों का स्वागत किया. उन्होंने सरदार पटेल के विचारों को जनमानस तक पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा किए गए प्रयास की सराहना है.
જન-જનના દિલમાં એક પોકાર..
— Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) December 6, 2025
એકતાના પથ પર જય સરદાર..
'સરદાર@ 150 યુનિટી માર્ચ'નો આજે અંતિમ દિવસ છે. ડૉ. બાબાસાહેબ આંબેડકરને વંદન સાથે યુનિટી માર્ચ આજે સ્ટેચ્યુ ઓફ યુનિટી પહોંચશે, જ્યાં લોહપુરુષ સરદાર વલ્લભભાઈ પટેલનો જયકાર થશે.
યુનિટી માર્ચ થકી પ્રસરેલી એકતાની ગૂંજ સમગ્ર ભારતને… https://t.co/OFjUprPehO
यात्रा हर किसी को प्रेरित करेगी
सरदार पटेल की 150वीं जयंती और डॉ. आंबेडकर के श्रद्धाजंलि कार्यक्रम ने देश की एकता, अखंडता और सामाजिक सद्भाव की भावना को अधिक सुदृढ़ किया. यात्रा राष्ट्र के विकास और समरसता के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए हर किसी को प्रेरित करेगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us