/newsnation/media/media_files/2025/12/10/gujarat-govt-mos-jairam-gamit-on-commonwealth-games-2030-2025-12-10-23-25-17.jpg)
MoS Jairam Gamit
Gujarat Govt: गुजरात में कॉमनवेल्थ गेम्स आयोजित होने वाला है. कॉमनवेल्थ गेम्स पर खेल, युवा मामले और सांस्कृतिक गतिविधियों के राज्य मंत्री जयराम गामित ने बात की. उन्होंने कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारी जारी है. नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री रहते हुए गुजरात में खेल सुविधाओं में काफी अधिक सुधार हुआ था. राज्य में सरकार आदिवासी खिलाड़ियों को बढ़ावा दे रही है. सरकार इसके लिए योजना बना रही है और कदम उठा रही है.
#WATCH | Surat (Gujarat): On Commonwealth Games to be held in Ahmedabad, Minister of State (MoS) for Sports, Youth Affairs & Cultural Activities, Jairam Gamit says, "... Preparations for the Commonwealth Games have been underway. Gujarat advanced in sports facilities during… pic.twitter.com/trYIAypLI3
— ANI (@ANI) December 9, 2025
कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 पर क्या बोले गुजरात सीएम
इससे पहले गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी पर बात किया था. सीएम ने कहा था कि बहुआयामी विकास के दम पर गुजरात ने देश और दुनिया भर अपनी पहचान बनाई है. इसी प्रगति की वजह से गुजरात को कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी सौंपी गई है. ये राइजिंग गुजरात की क्षमता और सामर्थ्य को दर्शाता है.
गुजरात से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Gujarat Govt: सरदार @150 राष्ट्रीय पदयात्रा में बाबा साहब को दी गई श्रद्धांजलि, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया हुए शामिल
कॉमनवेल्थ से गुजरात को मिलेगा बूस्ट
सीएम ने गुजरात को कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी मिलने पर कहा कि ये उपलब्धि सिर्फ गुजरात की ही नहीं है बल्कि पूरे भारत की है. ये देश के लिए गौरव का विषय है. उन्होंने कहा कि इस आयोजन की वजह से गुजरात का हॉस्पिटैलिटी सेक्टर, टूरिज्म सेक्टर को बूस्ट मिलेगा. गुजरात का स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर भी इससे विकसित होगा.
गुजरात से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Gujarat Govt: कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी से गुजरात को क्या फायदा? CM पटेल ने दी जानकारी
गुजरात से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bullet Train: कब तक फर्राटा भरेगी बुलेट? ये रहा मुंबई-अहमदाबाद हाईस्पीड कॉरिडोर प्रोजेक्ट का ताजा अपडेट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us