/newsnation/media/media_files/2025/12/10/bullet-train-2025-12-10-22-52-43.jpg)
Bullet Train: भारत के पहले बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल (MAHSR) की निर्माण गति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से हाल ही किए गए निरीक्षण के बाद और तेज हो गई है. गुजरात से गुजरने वाले हिस्से में काम उन्नत चरण में पहुंच चुका है, खासकर सूरत-बिलिमोरा के बीच, जहां संरचनात्मक प्रगति सबसे आगे है. आइए जानते हैं कब तक गुजरात में बुलेट ट्रेन फर्राटा भरने वाली है. मुंबई-अहमदाबाद हाईस्पीड कॉरिडोर प्रोजेक्ट की क्या है स्थिति.
गुजरात सेक्शन में वायाडक्ट और ट्रैक वर्क का काम तेज
NHSRCL के अनुसार, 508 किमी लंबे रूट में से अब तक 330 किमी वायाडक्ट तैयार हो चुका है. रेल मंत्रालय के ताज़ा अपडेट बताते हैं कि पियर निर्माण 406 किमी तक पहुंच गया है, जो परियोजना की तेजी को स्पष्ट रूप से दर्शाता है. अहमदाबाद में स्टील ब्रिज और वडोदरा में हाई-स्पीड ट्रैक कनेक्टिविटी का काम भी साथ-साथ चल रहा है.
नदी पुल, स्टील ब्रिज और इलेक्ट्रिफिकेशन में बड़ी उपलब्धियां
बता दें कि प्रोजेक्ट को लेकर नदी पुल से लेकर स्टील ब्रिज तक कई काम पूरे हो चुके हैं. इसके तहत 17 नदी पुल पूरी तरह तैयार हैं. वहीं 11 मुख्य स्टील क्रॉसिंग ब्रिज भी रेडी हैं. 3,500 से अधिक OHE मास्ट लगाए जा चुके हैं और 250 किमी से अधिक आरसीसी ट्रैक बेड तैयार किए गए हैं. इसके अलावा शोर को नियंत्रित करने के लिए 4.5 लाख से ज्यादा नॉइज़ बैरियर स्थापित किए गए हैं.
तेजी से हो रहा लक्ष्य का पीछा ये सभी उपलब्धियां यह दिखाती हैं कि प्रोजेक्ट 2029 तक पूर्ण संचालन के लक्ष्य की ओर मजबूती से बढ़ रहा है.
पहली बुलेट ट्रेन अगस्त 2027 में गुजरात में दौड़ेने की उम्मीद
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पुष्टि की है कि भारत की पहली बुलेट ट्रेन अगस्त 2027 में अपनी पहली ऑपरेशनल यात्रा शुरू करेगी. यह यात्रा सूरत-वापी (100 किमी) खंड पर होगी, जिसके लिए जल्द ही ट्रायल रन शुरू किए जाएंगे. पहले यह रिपोर्ट सामने आई थी कि ट्रेन सूरत-बिलिमोरा (50 किमी) के बीच चलेगी, लेकिन अब पुष्टि हो चुकी है कि पहली यात्रा वापी तक होगी.
मुंबई से अहमदाबाद अब सिर्फ 1 घंटा 58 मिनट
इस ट्रेन की गति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आमतौर पर लगने वाले 6 घंटे का सफर इस ट्रेन के जरिए महज 1 घंटे 58 मिनट में पूरा होगा. चार स्टॉप के साथ यात्रा 1 घंटा 58 मिनट में ये ट्रेन एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंच जाएगी. सभी 12 स्टेशन पर रुकने पर 2 घंटे 17 मिनट में सफर पूरा कर लेगी. वर्तमान में यह यात्रा ट्रेन से 6-7 घंटे में पूरी होती है, जबकि सड़क मार्ग इससे भी वक्त लगता है.
सूरत में युद्धस्तरीय काम और आगामी ट्रायल
सूरत में मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब (MMTH), स्टेशन रीडेवलपमेंट और हाई-स्पीड रेल सुविधाओं पर युद्धस्तर पर काम चल रहा है. बुलेट ट्रेन 320 किमी/घंटा की रफ्तार तक दौड़ेगी और यह प्रोजेक्ट लगभग 1.08 लाख करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है, जिसमें बड़ी हिस्सेदारी JICA द्वारा फंडिंग के रूप में मिल रही है.
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट भारत के परिवहन इतिहास का सबसे बड़ा और आधुनिक कदम साबित होने जा रहा है, जो देश की गति, तकनीक और कनेक्टिविटी को नए स्तर पर ले जाएगा.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us