/newsnation/media/media_files/2025/12/16/53rd-isame-forum-2025-held-in-gandhinagar-by-the-international-association-of-lions-clubs-cm-bhupendra-patel-participated-2025-12-16-23-28-09.jpg)
Gujarat Govt
गुजरात के गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में द इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लॉयन्स क्लब द्वारा आयोजित 53वें ISAME (इंडिया, साउथ एशिया एंड मिडिल ईस्ट) फोरम 2025 का उद्घाटन समारोह संपन्न हो गया. कार्यक्रम का उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ. भारत के साथ-साथ दक्षिण एशिया और मध्य-पूर्व के विभिन्न देशों से आए प्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में सेवा, मानवता और सामाजिक दायित्वों पर सार्थक रूप से संवाद हुआ. उद्घाटन समारोह में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल भी शामिल हुए. उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित किया.
गुजरात से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-Gujarat Govt: 'कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की तैयार जारी है', राज्य मंत्री जयराम गामित ने दी जानकारी
उद्घाटन समारोह में उपस्थित वक्ताओं ने लायन्स क्लब्स की वैश्विक भूमिका की सराहना की. उन्होंने कहा कि ये संगठन दुनिया भर में एक एक्टिव, समर्पित और सेवाभावी स्वंयसेवी संगठन के रूप में काम कर रहा है. लॉयन्स क्लब्स का योगदान मानवता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दिखाता है.
મહાત્મા મંદિર, ગાંધીનગર ખાતે ધ ઈન્ટરનેશનલ એસોશિયેશન ઓફ લાયન્સ ક્લબ દ્વારા આયોજિત 53મી ISAME (India, South Asia and Middle East) Forum 2025 ના ઉદ્ઘાટન સમારોહમાં ઉપસ્થિત રહી દેશ-વિદેશના પ્રતિનિધિઓ સાથે સંવાદ કરવાનો અવસર ખૂબ ઉત્સાહપૂર્ણ રહ્યો.
— Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) December 16, 2025
વિશ્વભરના દેશોમાં સક્રિય રીતે સેવાભાવી… pic.twitter.com/gloTjFDtpw
गुजरात से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Gujarat Govt: गुजरात CM का राहत कोष गंभीर रोगियों के लिए बना ‘संजीवनी’, कैंसर, लिवर-किडनी फेल्योर का इलाज भी FREE में
पीएम मोदी के कार्यों की सराहना
कार्यक्रम में कहा गया कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में गुजरात अब विकास का रोल मॉडल बनकर उभरा है. प्रगतिशील और सुव्यवस्थित राज्य में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का होना गर्व और प्रसन्नता का विषय है. गुजरात का बेहतर सुशासन और वैश्विक आयोजनों के सफल संचालन की क्षमता ने गुजरात को इंटरनेशनल मंचों के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन बनाता है.
गुजरात से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-Gujarat Govt: मुख्यमंत्री के रूप में भूपेंद्र पटेल को तीन साल पूरे, PM मोदी के नेतृत्व को सराहा
गुजरात से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Gujarat Govt: सरदार @150 राष्ट्रीय पदयात्रा में बाबा साहब को दी गई श्रद्धांजलि, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया हुए शामिल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us