/newsnation/media/media_files/2025/12/15/gujarat-govt-cmrf-sensitive-government-secure-citizens-lives-to-2106-cancer-patients-in-4-years-2025-12-15-11-12-59.jpg)
Gujarat Govt
Gujarat Govt: गुजरात सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री राहत कोष यानी CMRF राज्य के नागरिकों के संकट की घड़ी में मजबूत सुरक्षा कवच के रूप में उभरकर सामने आया है. एक्सीडेंट्स, गंभीर बीमारी से लेकर प्राकृतिक आपदों तक CMRF का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. विशेष रूप से CMRF ने स्वास्थ्य सहायता के क्षेत्र में हजारों परिवारों को समय पर आर्थिक राहत देकर नया जीवन दिया है. प्रदेश के मुखिया भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री राहत कोष को अधिक संवेदनशील, त्वरित और जन-केंद्रित बनाया गया है. सरकार का मामले में साफ कहना है कि कोई भी नागरिक सिर्फ आर्थिक तंगी की वजह से इलाज से वंचित नहीं रह सकता है. प्रदेश की आम जनता के लिए CMRF भरोसे और सहायता का सशक्त माध्यम बन गया है. CMRF का सिद्धांत है- लोगों का जीवन और स्वास्थ्य सर्वोपरि.
इन बीमारियों का इलाज फ्री में
मुख्यमंत्री राहत कोष का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के ऐसे मरीजों को जीवन-रक्षक चिकित्सा उपलब्ध करवाना है, जिसके लिए महंगे इलाज संभव नहीं हैं. जैसे- हृदय रोग, किडनी और लिवर फेल्योर, फेफड़ों की गंभीर बीमारियां और अंग प्रत्यारोपण जैसे गंभीर और मुश्किल इलाज.
CMRF का लाभ लेने के लिए ये पात्रता पूरी करनी जरूरी
सरकार की CMRF योजना का लाभ लेने के लिए कुछ पात्रताएं तय की गई हैं. जैसे- आवेदन करने वाले व्यक्ति की सालाना कमाई चार लाख रुपये से कम होनी चाहिए. आवेदक अलग वरिष्ठ नागरिक है तो उनकी सालाना कमाई छह लाख रुपये होनी चाहिए. राजस्व विभाग आवेदन के साथ-साथ आवश्यक दस्तावेजों को वेरिफाई करता है. वेरिफिकेशन के बाद ही मुख्यमंत्री राहत कोष समिति की मंजूरी मिलती है. इसके बाद सहायता राशि सीधे अस्पताल या रोगी के बैंक खाते में भेजी जाती है.
गुजरात से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-Gujarat Govt: मुख्यमंत्री के रूप में भूपेंद्र पटेल को तीन साल पूरे, PM मोदी के नेतृत्व को सराहा
2,106 कैंसर मरीजों का इलाज
पिछले चार वर्षों में CMRF ने कैंसर मरीजों के लिए खास तौर पर बड़ी सहायता राशि प्रदान की है. साल 2021 से 2025 के बीच, मुख्यमंत्री पटेल के नेतृत्व में 2,106 कैंसर मरीजों को 31.55 करोड़ रुपये से अधिक की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है. ब्लड कैंसर और बोन मैरो ट्रांसफर के इसमें 450 मरीज थे. 1656 मरीज कैंसर के अन्य अन्य प्रकार से पीड़ित थे.
गुजरात से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-Gujarat Govt: 'कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की तैयार जारी है', राज्य मंत्री जयराम गामित ने दी जानकारी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us