Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है. चुनाव तैयारियों को लेकर पार्टी ने आज यानी गुरुवार को बड़ी बैठक की. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की से बैठक में पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए है. मीटिंग के बाद कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में 21 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया. कांग्रेस ये चुनाव अकेले लड़ रही है.
जरूर पढ़ें: बड़ी उपलब्धि! ISRO ने किया ऐसे पावरफुल इंजन का सफल परीक्षण, जिसकी टेक्निक को लेकर कभी अमेरिका ने दी थी धमकी
दिल्ली कांग्रेस प्रभारी का बयान
दिल्ली कांग्रेस प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने बताया कि, 'आज हमारी CEC की बैठक हुई, जहां दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. हम आपके सामने दिल्ली चुनाव से जुड़ी लिस्ट रखने जा रहे हैं. पिछले एक दशक में दिल्ली ने बहुत कुछ झेला है. केंद्र और दिल्ली सरकार एक दूसरे को यहां के बुरे हालातों का दोषी बताती रही हैं,जिसका खामियाजा यहां की जनता भुगत रही है. दिल्ली की जनता इन सरकारों को सबक सिखाने के लिए उतारू है.
जरूर पढ़ें: Places of Worship Act: समझें SC की टिप्पणी के मायने, जानिए क्या है पूजास्थल कानून और इससे जुड़े विवादित मामले
जरूर पढ़ें: India को छेड़ रही Bangladesh की यूनुस सरकार, बॉर्डर पर तैनात किया सबसे घातक हथियार, हाई अलर्ट पर मोदी सरकार
'लिस्ट में सभी वर्गों का रखा गया ध्यान'
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बताया, 'हमारी लिस्ट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. इस लिस्ट में आपको नए और युवा चेहरे भी देखने को मिलेंगे. मुझे खुशी है कि हमारी लीडरशिप ने सभी से बातचीत की और विचार-विमर्श किया है. हम अगले कुछ घंटों में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर देंगे. हम मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे.
लिस्ट में किसे कहां से मिली टिकट
कांग्रेस की पहली लिस्ट में 21 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. पार्टी की ओर जारी की गई लिस्ट नीचे दी गई है. आप उसमें देख सकते हैं कि कांग्रेस ने दिल्ली में किस नेता को कहां से टिकट दिया है.
जरूर पढ़ें: India Bangladesh: भारत के साथ बढ़ता जा रहा तनाव? अब बांग्लादेश ने उठाया बड़ा कदम, सन्न रह गई दुनिया!