India को छेड़ रही Bangladesh की यूनुस सरकार, बॉर्डर पर तैनात किया सबसे घातक हथियार, हाई अलर्ट पर मोदी सरकार

India Bangladesh: एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया है कि बांग्लादेश ने भारत की सीमा के करीब बेरक्तर टीबी2 (Bayraktar TB2) अनमैन्ड एरियल व्हीकल (UAVs) तैनात किया है. बांग्लादेश ने ये ड्रोन तुर्किए से खरीदे थे.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
India Bangladesh

India को छेड़ रही Bangladesh की यूनुस सरकार, बॉर्डर पर तैनात किया सबसे घातक हथियार, हाई अलर्ट पर मोदी सरकार

India Bangladesh: बांग्लादेश में हालात बदतर होते जा रहे हैं. एक तरफ कट्टरपंथी अल्पसंख्यकों खासकर हिंदुओं पर जुल्म ढहा रहे हैं. दूसरी तरफ यूनुस सरकार भारत को छेड़ने वाले कम उठा रही है. गुरुवार को उसने अपने राजनयिकों को भारत से बुलाया लिया. अब उनसे भारत से लगती सीमा पर सबसे घातक हथियार को तैनात कर दिया है. ये हथियार एक किलर ड्रोन है, जो जासूसी और हमला करने में सक्षम है. बांग्लादेश के इस कदम के बाद मोदी सरकार भी हाई अलर्ट पर है.  

Advertisment

जरूर पढ़ें: India Bangladesh: भारत के साथ बढ़ता जा रहा तनाव? अब बांग्लादेश ने उठाया बड़ा कदम, सन्न रह गई दुनिया!

बांग्लादेश ने तैनात किया घातक ड्रोन

एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया है कि बांग्लादेश ने भारत की सीमा के करीब बेरक्तर टीबी2 (Bayraktar TB2) अनमैन्ड एरियल व्हीकल (UAVs) तैनात किया है. बांग्लादेश ने ये ड्रोन तुर्किए से खरीदे थे. इन ड्रोनों का संचालन बांग्लादेश की 67वीं सेना खुफियास निगरानी और टोही मिशनों के लिए करती है. बांग्लादेश का कहना है कि यह ड्रोन डिफेंस के लिए लाया गया है. डिफेंस टेक्नोलॉजी ऑफ बांग्लादेश (DTB) के मुताबिक बांग्लादेश ने ऐसे 12 ड्रोन मंगवाए थे, जिनमें से 6 अभी ऑपरेशनल हैं.

जरूर पढ़ें: Bangladesh में भयंकर बवाल… Pakistan से पहुंचे गोला-बारूद और हथियार, आखिर क्या होने वाला है? एक्शन में भारत!

कितना खतरनाक है TB-2 बेरक्तर ड्रोन

  • तुर्किए निर्मित TB-2 बेरक्तर ड्रोन बहुत ही खतरनाक बताया जा सकता है. इसका इस्तेमाल कई तरह की सैन्य गतिविधियों में लिया जा सकता है. 

  • TB-2 बेरक्तर ड्रोन मीडियम एल्टीट्यूड लॉन्ग एंडोरेंस अनमैन्ड कॉम्बैट एरियल व्हीकल है. इसका मतलब ये हुआ कि यह हमला करने में भी सक्षम है.

  • तुर्किेए की बाइकर कंपनी द्वारा बनाए गए इस ड्रोन में कई तरह के बम और मिसाइल सिस्टम लगाए जा सकते हैं. 

जरूर पढ़ें: Farmers Protest: होगा नहीं यकीन! हर महीना इतना पैसा कमाते हैं किसान, हैरान कर देगी अन्नदाताओं की इनकम रिपोर्ट

  • TB-2 बेरक्तर ड्रोन की डिजाइन भी काफी बेहतरीन है. इसका विंगस्पैन 39.4 फीट है. इसका वजन 700 किलोग्राम है. अधिकतम 220 KM/Hr की रफ्तार से उड़ान भर सकता है. 

  • ये ड्रोन 27 घंटे तक लगातार आसमान में उड़ सकता है, जो चार हजार किलोमीटर की रेंज में जासूसी और हमला कर सकता है 

  • यह अधिकतम 25000 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है. आमतौर पर 18000 किमी तक ही इसे उड़ाया जाता है.  

हाई अलर्ट पर मोदी सरकार

बांग्लादेश की ओर सीमा पर इतने एडवांस्ड ड्रोन की तैनाती के रणनीतिक महत्व को भारत ने नजरअंदाज नहीं किया है. बांग्लादेश में अशांति के बीच सशस्त्र बल पहले ही हाई अलर्ट पर है और ड्रोन की ताजा तैनाती का भी बारिकी से आकलन कर रहे हैं. भारत ने भी बांग्लादेश सीमा पर निगरानी और चौकसी बढ़ा दी है. टीबी2 बेरक्तर ड्रोन की तैनाती के जवाब भी भारत भी ऐसा ही कुछ विकल्प अपना सकता है. एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने कहा, ‘हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और अपनी सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यकतानुसार जवाबी कार्रवाई करेंगे.’

जरूर पढ़ें: INS Tushil: सुपरपावर बनने की राह पर भारत, नौसेना में शामिल होगा नया जंगी जहाज, पावरफुल इतना हिल जाएगा चीन!

Narendra Modi Modi Government INDIA Bangladesh Explainer bangladesh news India-Bangladesh muhammad yunus india bangladesh border Bangladesh News in Hindi
      
      
Advertisment