Farmers Protest: होगा नहीं यकीन! हर महीना इतना पैसा कमाते हैं किसान, हैरान कर देगी अन्नदाताओं की इनकम रिपोर्ट

Farmers Protest: किसान एक बार फिर सड़कों पर हैं. वे अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच पर अड़े हुए हैं. इस बीच किसानों के आय पर एक रिपोर्ट चर्चा का विषय बनी हुई है.

Farmers Protest: किसान एक बार फिर सड़कों पर हैं. वे अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच पर अड़े हुए हैं. इस बीच किसानों के आय पर एक रिपोर्ट चर्चा का विषय बनी हुई है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Farmers Income

Farmers Protest: होगा नहीं यकीन! हर महीना इतना पैसा कमाते हैं किसान, हैरान कर देगी अन्नदाताओं की इनकम रिपोर्ट

Farmers Protest: देश के अन्नदाता एक बार फिर आंदोलन पर हैं. वे शंभु बॉर्डर से दिल्ली कूच करने पर अड़े हैं. पुलिस उनको रोक रही है. किसानों की राह में बैरिकेड और कंटीले तार लगाए हैं. जब किसानों ने हर बाधा का लांघ दिल्ली की ओर बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े. इस आंदोलन के चलते फिर किसानों की आय और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर बहस छिड़ गई है. किसानों के आंदोलन के बीच किसानों की इनकम पर रिपोर्ट आई है, ये रिपोर्ट आपको हैरान कर देगी.

Advertisment

जरूर पढ़ें: India Bangladesh: भारत के साथ बढ़ता जा रहा तनाव? अब बांग्लादेश ने उठाया बड़ा कदम, सन्न रह गई दुनिया!

हर महीना किसानों की आय

नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चरल एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) की एक रिपोर्ट ने किसान परिवार की इनकम को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. इस रिपोर्ट के अनुसार, किसान हर महीने इतना कम पैसा कमाते हैं कि आपको जानकर यकीन नहीं होगा.

जरूर पढ़ें: Big News: मोदी सरकार की ये कैसी चाल? Azerbaijan ने पकड़ा माथा, India का ये कदम लाएगा भूचाल!

रिपोर्ट में बताया गया है कि 2021-22 में प्रति किसान परिवार सभी स्त्रोतों से औसत मासिक कमाई सिर्फ 13,661 रुपये है, जिसमें से वो 11, 710 रुपये खर्च कर देता है. इसका मतलब ये हुआ कि किसान हर महीने सिर्फ 1951 रुपये ही बचा पाता है. अगर रोजाना की बात की जाए तो किसान सिर्फ 65 रुपये/दिन कमाता है.

खेती से किसानों की कितनी कमाई?

किसान सबसे ज्यादा खेती पर ही निर्भर होता है. मगर ये बात जानकर आप चौंक जाएंगे कि किसान की टोटल इनकम में खेती से सिर्फ वो 4476 रुपये यानी महज 33 फीसदी ही कमाता है. इस तरह किसान परिवार खेती से रोजाना 150 रुपये भी नहीं कमा पा रहे हैं.

जरूर पढ़ें: Drishti-10 Starliner: क्या है दृष्टि 10 स्टारलाइनर, जिसकी धमक से हिले China-PAK, सामने नहीं टिकता कोई!

वहीं, किसान परिवारों के खर्च की बात तो वे गैर-कृषि परिवारों के तुलना में अधिक खर्च करते हैं.रिपोर्ट बताती है कि गैर कृषि परिवार हर महीने 10, 675 रुपये जबकि खेती करने वाले 11,710 रुपये करते हैं. नाबार्ड ने यह सर्वे 30 राज्यों के 710 ज‍िलों में एक लाख पर‍िवारों के बीच क‍िया है. यकीनन, नाबार्ड की ये रिपोर्ट किसानों की खराब आर्थिक स्थित का बड़ा प्रमाण है.

जरूर पढ़ें: Sheikh Hasina पर यूनुस सरकार ने कसा शिकंजा, ‘चुप कराने’ का किया पक्का इंतजाम! अब क्या करेंगी पूर्व PM?

farmers-protest delhi punjab Farmers Protest India Delhi Farmers protest Farmers protest demand Agriculture nabard farmers news Farmers Income farmers news in hindi Report on Farmers Income Farmers Per Month Income
      
Advertisment