India Bangladesh: भारत के साथ बढ़ता जा रहा तनाव? अब बांग्लादेश ने उठाया बड़ा कदम, सन्न रह गई दुनिया!

India Bangladesh: भारत के साथ बढ़ता जा रहा तनाव? अब बांग्लादेश ने उठाया बड़ा कदम, सन्न रह गई दुनिया!

India Bangladesh: भारत के साथ बढ़ता जा रहा तनाव? अब बांग्लादेश ने उठाया बड़ा कदम, सन्न रह गई दुनिया!

author-image
Ajay Bhartia
New Update
India Bangladesh News

India Bangladesh: भारत के साथ बढ़ता जा रहा तनाव? अब बांग्लादेश ने उठाया बड़ा कदम, सन्न रह गई दुनिया!

India Bangladesh: क्या भारत और बांग्लादेश के बीत तनाव बढ़ने वाला है. ये सवाल इसलिए, क्योंकि अब बांग्लादेश ने एक बड़ा कदम उठाया है, जिससे जानकर दुनिया सन्न जाएगी है. यूनुस सरकार ने भारत से अपने राजनयिकों को वापस बुला लिया है. ये राजनयिक कोलकाता और त्रिपुरा से बुलाए गए हैं. बांग्लादेशी मीडिया के हवाले से ये बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि बांग्लादेश का ये कदम बढ़ते तनाव और भारत की नीतियों से नाखुशी के रूप में देखा जा सकता है.  

Advertisment

जरूर पढ़ें: Chinmoy Krishna Das: ISKCON ने चिन्मय कृष्ण दास से क्यों किया किनारा? हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ उठाई थी आवाज

बांग्लादेश में अबतक सामान्य नहीं हालात

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद भले ही यूनुस सरकार बन गई है, लेकिन फिर भी वहां शांति कायम नहीं हुई है. बांग्लादेश अभी हिंसा का आग में सुलग रहा है. वहां हिंदू समेत अन्य अल्पसंख्यकों पर निरंतर हमले जारी हैं. सबसे ज्यादा हिंसा हिंदुओं के खिलाफ हो रही है. उनके घर, मकान, मंदिरों, दुकानों और खेतों को आगे के हवाले किया जा रहा है. हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियों को खंडित किया जा रहा है. वहीं, हिंदू महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ यौन अत्याचार हो रहे हैं.   

जरूर पढ़ें: Big News: Bangladesh के खिलाफ एक्शन के मूड में भारत! तो क्या चिन्मय को अरेस्ट कर आग से खेल रही यूनुस सरकार?

हिंदुओं पर अत्याचार, विरोध में भारत

भारत सरकार लगातार बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर बयान जारी कर रही है. साथ ही घर्मगुरू चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के खिलाफ भी सरकार ने शांतिपूर्ण विरोध जताया था. बता दें कि हाल ही में बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के बड़े धार्मिक चेहरे चिन्मय कृष्ण दास को अरेस्ट किया. उन पर कथित भड़काऊ भाषण देने के लिए राजद्रोह का केस लगाया है.

‘हिंदुओं पर हमले दुर्भाग्यपूर्ण’

चिन्मय कृष्ण दास इस्कॉन संगठन से जुड़े हुए थे. हालांकि उनके अरेस्ट होने के बाद इस्कॉन ने उनसे और उनके बयानों से किनारा कर लिया. लेकिन चिन्मय कृष्ण दास को भारत ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया था. भारत ने इस मामले में शांतिपूर्ण तरीके अपना विरोध जताया था. साथ ही भारत सरकार ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को भी दुर्भाग्यपूर्ण बताया था. 

जरूर पढ़ें: Bad News: मालदीव ने फिर दिया भारत को धोखा, मोइज्जू सरकार ने खेला बड़ा GAME, खतरे में भारतीयों की पहचान!

 जरूर पढ़ें: Analaksya: PM मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ की नई छलांग, IIT कानपुर ने की चमत्कारिक खोज, अदृश्य हो पाएंगे जेट

Narendra Modi Modi Government INDIA Bangladesh bangladesh news India-Bangladesh muhammad yunus India Bangladesh Relations Bangladesh News in Hindi
      
Advertisment