/newsnation/media/media_files/2025/07/31/police-file-2025-07-31-09-29-41.png)
File Photo : (AI)
Delhi News: दिल्ली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार सुबह एक मुठभेड़ में रोहित गोदारा गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ में आरोपियों के पैर में गोली लगी है. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. शूटर्स की पहचान हो गई है. एक का नाम- आकाश राजपूत तो दूसरे का नाम महिपाल है. आकाश राजस्थान के श्रीगंगानगर का रहने वाला है और महिपाल राजस्थान के ही भरतपुर का. घटना दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके की है.
दिल्ली पुलिस की ये खबर भी पढ़ें- Delhi Nightlife: अब दिल्ली में भी शुरू होगा नाइट लाइफ का कल्चर, इंदौर के सर्राफा बाजार से होगा प्रेरित
अब जानें दोनों आरोपियों के बारे में...
पुलिस ने कहा आकाश 2022 में करनाल के एक अस्पताल के बाहर हुई गोलीबारी की घटना में शामिल था. विदेश में छिपे गैंग्स्टर दलेर कोटिया ने ये गोलीबारी करवाई थी. आकाश 2025 में गुजरात में हुई एक अपहरण के बाद से वॉन्टेड था. गैंगस्टर किरितसिंह झाला ने रिहाई के लिए 100 करोड़ रुपये मांगे थे. झाला भी विदेश में छिपा हुआ है.
दिल्ली पुलिस की ये खबर भी पढ़ें- Delhi: कालकाजी मंदिर के सेवादार को कुछ युवकों ने लाठी-डंडो से पीट-पीटकर मार डाला, सीसीटीवी वीडियो आया सामने
आकाश 20 हजार का इनामी है. राजस्थान पुलिस ने 20 हजार का इनाम घोषित किया हुआ है. आकाश अपने दोस्तों की वजह से रोहित गोदारा, गोल्डी बरार और वीरेंद्र चारण गैंग में शामिल हो गया था. वह भारत भागने के लिए फर्जी पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया करीब-करीब पूरी कर चुका था. आकाश राजस्थान, गुजरात और हरियाणा में एक्टिव था.
दिल्ली पुलिस की ये खबर भी पढ़ें- Delhi News: दिल्ली में आज से अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन, गृहमंत्री अमित शाह होंगे शामिल
वहीं, दूसरा आरोपी महिपाल करनाल वाली गोलीबारी के बाद गिरफ्तार हो गया था और अभी बेल पर था. वह भी आकाश की तरह विदेशों में बैठे गैंगस्टर के संपर्क में था.
दिल्ली पुलिस की ये खबर भी पढ़ें- Bomb Alert: दिल्ली के 50 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, पुलिस-बॉम्ब स्कॉव्ड मौके पर पहुंची