/newsnation/media/media_files/2025/08/30/kalkaji-mandir-sevadar-beaten-to-death-news-in-hindi-2025-08-30-12-04-49.jpg)
Kalkaji Mandir CCTV Video
दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर के एक सेवादार की लाठी-डंडो से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना शुक्रवार देर रात की है. घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें दो युवक बेसुध सेवादार को लगातार मारते दिख रहे हैं. आसपास तीन-चार युवक खड़े थे. सभी आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए.
एक आरोपी की हुई पहचान
दिल्ली पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया है और उन्हें पुुलिस के हवाले कर दिया है. आरोपी की पहचान अतुल पांडे (30) की है और वह दक्षिणपुरी का रहने वाला है. बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है. अब तक उनकी पहचान तक नहीं हो पाई है.
अब जानें क्या है पूरा मामला
मृतक की पहचान योगेश सिंह के रूप में हुई है. वह 35 साल के थे. उत्तर प्रदेश के हरदोई के रहने वाले थे. वे पिछले 14-15 वर्षों से कालकाजी मंदिर में सेवादार थे. कल रात पुलिस को करीब 9.30 बजे पीसीआर कॉल पर हादसे की जानकारी मिली थी. पुलिस जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी दर्शन के लिए कालकाजी मंदिर आए थे.
दर्शन के बाद उन्होंने सेवादार से सिर पर बांधने के लिए चुन्नी और प्रसाद मांगा. इसी बात पर दोनों पक्षों के बीच बहस हो गई. बहसबाजी थोड़ी देर में हिंसा में बदल गई. आरोपियों ने पहले सेवादार को मुक्कों से मारा और बाद में लाठियों से पिटाई कर दी. हमले के दौरान, सेवादार के शरीर में कोई भी हलचल नहीं हुई.
मौके पर किसी ने भी बचाने की कोशिश नहीं की
सीसीटीवी वीडियो में दिखाई दे रहा है कि चार-पांच युवक मौके पर खड़े हैं, जिसमें से दो युवकों के हाथ में डंडा था. उन्होंने जमीन पर पड़े सेवादार पर कई हमले किए लेकिन सेवादार के शरीर में कोई हलचल नहीं था. इस दौरान, मंदिर कैंपस में कई सारे श्रद्धालु दिखाई दे रहे थे लेकिन किसी ने भी युवकों को रोकने का प्रयास तक नहीं किया.
इलाज के दौरान तोड़ा दम
दिल्ली पुलिस ने बताया कि सेवादार को एम्स के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान, उन्होंने दम तोड़ दिया. आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.