/newsnation/media/media_files/2025/07/31/police-file-2025-07-31-09-29-41.png)
Bomb Alert (AI)
Bomb Alert: राजधानी दिल्ली में बुधवार को 50 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ईमेल के जरिए धमकी दी गई है. धमकी से हड़कंप मच गया है. एहतियातन सभी स्कूलों को तुरंत खाली करवा लिया गया है. बम की सूचना मिलते ही सूचना पर डॉग स्काव्ड, बम डिस्पोजल टीम, दिल्ली पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची है. छात्र-छात्राओं को वापस घर भेज दिया गया है.
Several schools in Delhi have received threatening emails. Bomb threats were reported at two schools at 7:40 AM and 7:42 AM. Police and other agencies have reached the schools and are conducting searches. Threat emails were sent to SKV Malviya Nagar and Andhra School, Prasad… pic.twitter.com/qxdPfIYlMq
— IANS (@ians_india) August 20, 2025
दिल्ली पुलिस के अनुसार, खुद को आतंकवादी 111, बताने वाले संगठन ने डीएवी पब्लिक स्कूल, फेथ अकादमी, दून पब्लिक स्कूल, सर्वोदय विद्यालय और अन्य स्कूलों को ईमेल भेजा गया है और उनसे 25 हजार डॉलर की मांग की गई है. समूह ने 18 अगस्त को भी कई स्कूलों को बम की धमकी भेजने के बाद कथित तौर पर क्रिप्टोकरेंसी में पांच हजार डॉलर की मांग की गई थी.
#WATCH | Delhi: Visuals from outside Raja Ram Mohan Roy Sarvodaya Kanya Vidyalaya in Hauz Rani, Malviya Nagar, which is one of the schools in the city which have received bomb threats. pic.twitter.com/dUfpeIMvDx
— ANI (@ANI) August 20, 2025
Bomb Alert: एसकेवी स्कूल में मिली धमकी फर्जी निकली
जानकारी के अनुसार, एसकेवी स्कूल मालवीय नगर को ईमेल के जरिए धमकी मिली है. सूचना मिलते ही पुलिस और बॉम्ब स्काव्ड मौके पर पहुंच गई है. स्कूल को बंद करके छात्रों को घर भेज दिया गया है. घंटो बाद पुलिस ने इस धमकी को फर्जी बताया है. कुछ भी अब तक संदिग्ध नहीं मिला है.
Delhi | A school in Najafgarh and another school in Malviya Nagar received bomb threats via email. More details awaited.
— ANI (@ANI) August 20, 2025
Bomb Alert: सोमवार को भी दिल्ली के 32 स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली थी धमकी
बता दें, दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का यह मामला पहला नहीं है. ये अब आम हो गया है. इससे पहले सोमवार को यानी 18 अगस्त को दिल्ली के 32 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. ये सभी स्कूल दक्षिण, दक्षिण पश्चिम और द्वारा जिले के स्कूल थे. मामले में कई घंटे तक जांच चली है, जिसके बाद पता चला की धमकी एकदम फर्जी थी.