Delhi News: दिल्ली में आज से अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन, गृहमंत्री अमित शाह होंगे शामिल

Delhi News: देश की राजधानी नई दिल्ली में आज से अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन का आयोजन होने वाला है. कार्यक्रम दिल्ली विधानसभा में हुआ है.

Delhi News: देश की राजधानी नई दिल्ली में आज से अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन का आयोजन होने वाला है. कार्यक्रम दिल्ली विधानसभा में हुआ है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
All India Speakers Conference today in Delhi Assembly Amit Shah will join

All India Speakers Conference (NN)

Delhi News: दिल्ली विधानसभा में आज से अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन का आयोजन होने वाला है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. सम्मेलन में 29 राज्यों के विधानसभा स्पीकर और 17 डिप्टी स्पीकर शामिल होंगे. कार्यक्रम दो दिनों तक चलेगा. विट्ठलभाई पटेल के केंद्रीय विधानसभा अध्यक्ष बनने के 100 साल पूरे होने के अवसर पर इस सम्मेलन को आयोजित किया जा रहा है. खास मौके पर दिल्ली विधानसभा में विट्ठलभाई पटेल की गौरव गाथा के नाम से उनके जीवन पर आधारितक एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी. 

Advertisment

ऐतिहासिक आयोजन है आवश्यक

दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने डिप्टी स्पीकर मोहन सिंह बिष्ट और अधिकारियों के साथ सम्मेलन की तैयारियों का निरीक्षण किया. गुप्ता ने कहा कि सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी हो गईं हैं. ये ऐतिहासिक आयोजन न सिर्फ पटेल की विरासत को सम्मान देता है बल्कि लोकतांत्रिक परंपराओं को और मजबूत करने और शासन में जवाबदेही तय करने के हमारे संकल्प को भी दोहराता है.  

ऐसा रहेगा अमित शाह का कार्यक्रम

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह विट्ठलभाई पटेल के सम्मान में एक स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे. साथ ही शाह विधायी इतिहास पर समर्पित एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे. इसमें दुर्लभ अभिलेख, ससंदीय विकास की झलकियां और तस्वीरें दिखाई जाएंगी. बता दें, कार्यक्रम 24 अगस्त और 25 अगस्त को होगा.

समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे लोस अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री भी करेंगे शिरकत

दो दिवसीय कार्यक्रम में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के अलावा, छह राज्यों की विधान परिषद के सभापति और उपसभापति भी शामिल होंगे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के भाषण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा. राज्यसभा के सभापति और केंद्रीय मंत्री भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. 

LG के आदेश में गरमाई सियासत, AAP ने फैसले पर उठाए सवाल, बार एससोएिशन ने जताया विरोध, जानें पूरा मामला

amit shah Delhi News
Advertisment