/newsnation/media/media_files/2025/08/24/all-india-speakers-conference-today-in-delhi-assembly-amit-shah-will-join-2025-08-24-07-18-29.jpg)
All India Speakers Conference (NN)
Delhi News: दिल्ली विधानसभा में आज से अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन का आयोजन होने वाला है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. सम्मेलन में 29 राज्यों के विधानसभा स्पीकर और 17 डिप्टी स्पीकर शामिल होंगे. कार्यक्रम दो दिनों तक चलेगा. विट्ठलभाई पटेल के केंद्रीय विधानसभा अध्यक्ष बनने के 100 साल पूरे होने के अवसर पर इस सम्मेलन को आयोजित किया जा रहा है. खास मौके पर दिल्ली विधानसभा में विट्ठलभाई पटेल की गौरव गाथा के नाम से उनके जीवन पर आधारितक एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी.
Delhi: Assembly Speaker Vijender Gupta says, "From tomorrow morning, the All India Speakers’ Conference will commemorate 100 years since Vithalbhai Patel took charge as the first Indian elected Speaker..." pic.twitter.com/3QaUJjRJ35
— IANS (@ians_india) August 23, 2025
ऐतिहासिक आयोजन है आवश्यक
दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने डिप्टी स्पीकर मोहन सिंह बिष्ट और अधिकारियों के साथ सम्मेलन की तैयारियों का निरीक्षण किया. गुप्ता ने कहा कि सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी हो गईं हैं. ये ऐतिहासिक आयोजन न सिर्फ पटेल की विरासत को सम्मान देता है बल्कि लोकतांत्रिक परंपराओं को और मजबूत करने और शासन में जवाबदेही तय करने के हमारे संकल्प को भी दोहराता है.
दिल्ली विधानसभा में 24–25 अगस्त को आयोजित होने वाले ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस की पूर्व संध्या पर, विभिन्न राज्यों की विधानसभाओं के माननीय अध्यक्षों, उपाध्यक्षों एवं सचिवगणों के सम्मान में होटल ताज मानसिंह में आयोजित रात्रिभोज में उनका आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया।
— Vijender Gupta (@Gupta_vijender) August 23, 2025
यह… pic.twitter.com/SMRQ7e8I5h
ऐसा रहेगा अमित शाह का कार्यक्रम
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह विट्ठलभाई पटेल के सम्मान में एक स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे. साथ ही शाह विधायी इतिहास पर समर्पित एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे. इसमें दुर्लभ अभिलेख, ससंदीय विकास की झलकियां और तस्वीरें दिखाई जाएंगी. बता दें, कार्यक्रम 24 अगस्त और 25 अगस्त को होगा.
समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे लोस अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री भी करेंगे शिरकत
दो दिवसीय कार्यक्रम में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के अलावा, छह राज्यों की विधान परिषद के सभापति और उपसभापति भी शामिल होंगे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के भाषण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा. राज्यसभा के सभापति और केंद्रीय मंत्री भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.