logo-image

दिल्ली में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड मौतें, 7053 नए मरीज मिले

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना वायरस कहर बरपाने लगा है. दिल्ली में कोरोना ने अबकी बार बड़ा अटैक किया है.

Updated on: 13 Nov 2020, 10:19 AM

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना वायरस कहर बरपाने लगा है. दिल्ली में कोरोना ने अबकी बार बड़ा अटैक किया है. राजधानी में कोरोना से अब तक 1 दिन में सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं. पहली बार एक दिन में 100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 104 मरीजों की मौत हुई है. इससे पहले 16 जून को 93 मरीजों की मौत हुई थी. जबकि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 7053 नए मामले सामने आए हैं. 

यह भी पढ़ें: Coronavirus Vaccine Latest News: ऑस्ट्रेलिया में ऑक्सफोर्ड में विकसित कोरोना वायरस वैक्सीन का उत्पादन शुरू

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के 7053नए मामले सामने आने के बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 4,67,028 हो गई है. राजधानी में फिलहाल कोरोनावायरस का पॉजिटिविटी रेट 11.71 प्रतिशत है. जबकि 104 मरीजों की मौत के बाद दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़कर 7332 हो गया है. साथ ही डेथ रेट 1.57 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस में अब तक अज्ञात रहे जीन का पता लगाया

हालांकि राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 6462 मरीज ठीक हुए हैं. जिन्हें मिलाकर अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 4,16,580 हो गई है. जिसका रिकवरी रेट 89.19 फीसदी है. राजधानी में फिलहाल कोरोना वायरस की 43,116 (अब तक सबसे ज़्यादा) एक्टिव मामले हैं यानी एक्टिव मरीज प्रतिशत 9.23 है.