Dalchand Kumar
डालचंद न्यूज नेशन चैनल में सब एडिटर हैं. यहां वह पॉलिटिकल बीट के साथ नेशनल बीट पर काम करते हैं. डालचंद को नियमित स्टोरी के साथ-साथ स्पेशल, रिसर्च बेस स्टोरी और चुनाव विश्लेषण का अनुभव है. पत्रकारिता में वह 6 साल से अधिक वक्त से जुड़े हैं.