जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर हुड़दंग मामला: अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR, CCTV फुटेज से हो रही आरोपियों की पहचान

Jama Masjid Metro station incident: जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें लोग मेट्रो स्टेशन पर हुड़दंग करते हुए और एग्जिट गेट को फांदकर हुए दिखते हैं. अब इसी मामले में FIR दर्ज हुई है.

Jama Masjid Metro station incident: जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें लोग मेट्रो स्टेशन पर हुड़दंग करते हुए और एग्जिट गेट को फांदकर हुए दिखते हैं. अब इसी मामले में FIR दर्ज हुई है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Delhi News

जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन भगदड़ मामला Photograph: (X/@SurajKrBauddh)

Delhi News: दिल्ली के जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर हुड़दंग मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. हुड़दंगबाजी करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज के जरिए से आरोपियों की पहचान की जा रही है. यह FIR दिल्ली पुलिस ने दर्ज की है. मामले में आगे की जांच जारी है. बता दें कि जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें लोग मेट्रो स्टेशन पर हुड़दंग करते हुए और एग्जिट गेट को फांदकर हुए दिखते हैं.

Advertisment

जरूर पढ़ें: India's Got Latent Raw: इलाहाबादिया ने टिप्पणियों को लेकर जताया खेद, पोस्ट कर कहा- ‘डरा हुआ हूं, भाग नहीं रहा’

दिल्ली मेट्रो ने X पर दी जानकारी

दिल्ली मेट्रो ने पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी है. डीएमआरसी ने पोस्ट किया, ‘सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कुछ यात्री एएफसी गेटों को कूदकर बाहर निकल रहे हैं. डीएमआरसी यह सूचित करना चाहता है कि यह घटना 13 फरवरी 2025 की शाम को मैजेंटा लाइन पर जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन की है.’ 

जरूर पढ़ें: India Qatar: भारत आएंगे कतर के अमीर अल-थानी, पीएम मोदी ने दिया है निमंत्रण, दौरे का रहेगा ये शिड्यूल

मेट्रो स्टेशन में हुड़दंग क्यों?

DMRC ने आगे लिखा, ‘कुछ यात्रियों की ओर से एएफसी गेट को कूदकर बाहर निकलने के कारण कुछ समय के लिए यात्रियों की अस्थायी भीड़ उमड़ पड़ी थी. इस तरह स्थिति कभी भी नियंत्रण से बाहर नहीं हुई. बल्कि, यह एएफसी गेटों पर अचानक भीड़ उमड़ने के कारण हुआ.’

जरूर पढ़ें: न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व मैनेजर हितेश मेहता हिरासत में, 122 करोड़ रुपये के गबन का है आरोप

घटना का वायरल हुआ था वीडियो

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 13 फरवरी को रात 11 बजकर 22 मिनट पर जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन की यह पूरी घटना है. उस रात शब-ए-बारात थी. उसके चलते मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या अधिक थी. जामा मेट्रो स्टेशन पर हुड़दंग में बदल गई जब दो ट्रेनें एक साथ फ्लेटफॉर्म आईं और फिर उनसे में लोग तेजी के साथ एग्जिट गेट की ओर बढ़े. इस बीच एग्जिट गेट खराब हो गए और फिर कुछ लोग कूदकर बाहर आते हुए दिखे. बाद में इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गए.

जरूर पढ़ें: Chhattisgarh Nikay Chunav Result 2025: BJP ने किया कांग्रेस का सूपड़ा साफ, सभी 10 नगर निगमों पर दर्ज की जीत

Viral Video Delhi News delhi delhi-police Jama Masjid metro station state News in Hindi
      
Advertisment