India's Got Latent Raw: इलाहाबादिया ने टिप्पणियों को लेकर जताया खेद, पोस्ट कर कहा- ‘डरा हुआ हूं, भाग नहीं रहा’

India's Got Latent Raw: इलाहाबादिया ने पोस्ट में लिखा कि वो अपनी टिप्णियों को लेकर खेद व्यक्त करते हैं. वे इंस्टाग्राम पर लिखते हैं कि, ‘मैं और मेरी टीम पुलिस और अन्य सभी अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
India Got Latent Raw

रणवीर इलाहाबादिया (फाइल फोटो) Photograph: (Instagram/@ranveerallahbadia)

India's Got Latent Raw: 'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो विवाद के चलते यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. इलाहाबादिया ने अपनी विवादित टिप्पणी को लेकर खेद जताया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इलाहाबादिया ने इसको लेकर एक पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है कि पेरेंट्स को लेकर उनकी टिप्पणी अपमानजनक थी. इसके लिए वो खेद व्यक्त करते हैं. उन्होंने जांच में पूरा सहयोग करने की बात कही है और कहा कि वे डरे हुए हैं और कहीं भाग नहीं रहे हैं.

Advertisment

जरूर पढ़ें: India Qatar: भारत आएंगे कतर के अमीर अल-थानी, पीएम मोदी ने दिया है निमंत्रण, दौरे का रहेगा ये शिड्यूल

‘टिप्पणी पर खेद व्यक्त करता हूं’

रणवीर इलाहाबादिया ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि वो अपनी टिप्णियों को लेकर खेद व्यक्त करते हैं. वे इंस्टाग्राम पर लिखते हैं कि, ‘मैं और मेरी टीम पुलिस और अन्य सभी अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं. मैं सभी प्रक्रियाओं का पालन करूंगा और सभी जांच एजेंसियों के लिए उपलब्ध रहूंगा. पेरेंट्स के बारे में मेरी टिप्पणी अपमाननजक थी. इसके लिए मैं खेद व्यक्त करता हूं.’

जरूर पढ़ें: न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व मैनेजर हितेश मेहता हिरासत में, 122 करोड़ रुपये के गबन का है आरोप

जरूर पढ़ें: India-B'desh Border Talks 17 फरवरी से शुरू, बाड़ लगाना-घुसपैठ और जवानों पर हमले समेत इन मुद्दों पर चर्चा संभव

‘डरा हुआ हूं, भाग नहीं रहा’ 

इलाहाबादिया ने बताया कि विवाद के चलते उनकी मां को कुछ लोगों ने निशाना बनाया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘लोग मरीज बनकर मेरी मां के क्लिनिक में घुस आए हैं. मैं डरा हुआ महसूस कर रहा हूं और मुझे नहीं पता कि क्या करना है. मैं भाग नहीं रहा हूं.’ उन्होंने जांच में सहयोग देने की अपनी बात को एक बार फिर दोहराया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘मुझे पुलिस और भारत की न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है.’ बता दें कि विवाद के चलते इलाहाबादिया पर कई FIR दर्ज हुईं हैं.

जरूर पढ़ें: Chhattisgarh Nikay Chunav Result 2025: BJP ने किया कांग्रेस का सूपड़ा साफ, सभी 10 नगर निगमों पर दर्ज की जीत

 

Instagram India’s Got Latent India's Got Latent Controversy Ranveer Allahabadia where to watch India's Got Latent Ranveer Allahabadia Viral video YouTuber
      
Advertisment