/newsnation/media/media_files/2025/09/06/golden-kalash-theft-from-redfort-worth-rs-1-crore-2025-09-06-11-16-21.jpg)
Redfort (ANI)
लाल किले में चोरी हो गई है. दिल्ली स्थित लाल किले के परिसर में रखा सोने का एक बेशकीमती कलश चोरी हुआ है. इसकी कीमत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है. ये कलश 760 ग्राम सोने से बना था, जिस पर 150 ग्राम हीरे, माणिक और पन्न जड़े हुए थे. घटना मंगलवार दो सितंबर की है, जब वहां एक जैन समुदाय का धार्मिक कार्यक्रम हो रहा था.
दिल्ली की ये खबर भी पढ़ें-Delhi Nightlife: अब दिल्ली में भी शुरू होगा नाइट लाइफ का कल्चर, इंदौर के सर्राफा बाजार से होगा प्रेरित
कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष भी हुए थे शामिल
दिल्ली पुलिस ने छह सितंबर को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि समारोह के बीच मंच से कलश गायब हो गया है. पुलिस ने बताया कि बिजनसमैन सुधीर जैन हर दिन पूजा के लिए कलश लाते थे. पिछले मंगलवार को भी पूजा के लिए वे कलश लेकर आए थे. समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी शामिल हुए थे.
दिल्ली की ये खबर भी पढ़ें-Delhi: कालकाजी मंदिर के सेवादार को कुछ युवकों ने लाठी-डंडो से पीट-पीटकर मार डाला, सीसीटीवी वीडियो आया सामने
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
दिल्ली पुलिस ने बताया कि चोरी करते हुए पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध दिखाई दिया है. उसकी पहचान कर ली गई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि लाल किला एक राष्ट्रीय धरोहर है. सुरक्षा के लिहाज से भी लाल किला बहुत संवेदनशील है. ऐतिहासिक इमारत की सुरक्षा सीआईएसएफ (CISF) के जवान के कंधे पर है.
दिल्ली की ये खबर भी पढ़ें-Delhi Floods: दिल्ली में यमुना का जलस्तर ने खतरे को किया पार, आपात स्थिति से निपटने को तैयार
पहली भी सुरक्षा में लग चुकी है सेंध
हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है, जब लाल किले की सुरक्षा में सेंध लगी है. इससे पहले, दो अगस्त को लाल किले की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी एक डमी बम का पता भी नहीं लगा पाए थे. सुरक्षा में लापरवाही बरतने के कारण पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था. बता दें, 15 अगस्त के मौके पर मॉकड्रिल के दौरान, नकली बम लाल किले में लाया गया था.
दिल्ली की ये खबर भी पढ़ें-Delhi Riots Case: शरजील इमाम और उमर खालिद को कोर्ट से झटका, HC ने जमानत याचिका की खारिज