Delhi News: दिल्ली में सोमवार सुबह से लगातार बरसात जारी है. बुधवार को दोपहर तक यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर 207 मीटर तक पहुंच चुका है. दिल्ली में आधिकारिक खतरे के निशान की सीमा 205.33 मीटर है. हांलाकि, विभाग को पहले इस बात का अंदेशा था, जिसको देखते हुए निचले इलाकों में एहतियाती कदम उठाए गए हैं. सामान्य से ज्यादा बारिश की वजह से यमुना नदी के डूब क्षेत्र में बाढ़ जेसे हालात पैदा हो चुके हैं दिल्ली में पुराने रेलवे पुल को मंगलवार से बंद करने दिया. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राजधानी में और बारिश की चेतावनी दी.
दिल्ली के अधिकारियों ने यमुना नदी के डूबे क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने को कहा गया है. यहां नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है. बुधवार को यह 207 मीटर तक पहुंचा. यह खतरे के निशान से ऊपर जा चुका है. दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने लोगों को आश्वासन दिया कि यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर के बीच राष्ट्रीय राजधानी में कोई खतरा नहीं है.