Delhi News: अब दिल्लीवालों को भी मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ, CM बनते ही रेखा गुप्ता ने दिखाई हरी झंडी

Delhi News: दिल्ली में मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करते ही रेखा गुप्ता एक्शन मोड में दिखाई दे रही हैं. गुरुवार को बैठक संपन्न कर शुक्रवार को उन्होंने दिल्लावासियों के लिए केंद्र की आयुष्मान योजना पर मुहर लगा दी. आइए जानते हैं कितनी फायदेमंद होगी ये स्कीम

Delhi News: दिल्ली में मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करते ही रेखा गुप्ता एक्शन मोड में दिखाई दे रही हैं. गुरुवार को बैठक संपन्न कर शुक्रवार को उन्होंने दिल्लावासियों के लिए केंद्र की आयुष्मान योजना पर मुहर लगा दी. आइए जानते हैं कितनी फायदेमंद होगी ये स्कीम

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
delhi ayushman scheme

delhi ayushman scheme Photograph: (Social)

Delhi News: दिल्ली में रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री की कमान संभालते ही काफी सक्रिय हो गई हैं. सीएम बनने के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग में उन्होंने गुरुवार को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) धरातल उतारने का ऐलान कर दिया था. इस योजना को शुक्रवार से लागू कर दिया है. राजधानी में इसके लागू होते ही करीब दस लाख गरीब परिवारों को लाभ मिलेगा. 

Advertisment

इसके अलावा 70 वर्ष से अधिक उम्र के दस लाख 65 हजार 679 बुजुर्ग भी इसका फायदा उठा सकेंगे. रिपोर्ट की मानें तो ये लोग सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज करवा सकेंगे. ये सब आयुष्मान भारत-पीएमजेएवाई के तहत पांच लाख रुपये व राज्य सरकार के पांच लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा के बाद ही संभव हो सकेगा. 

यह भी पढ़ें: Maharashtra: डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में एक्शन, दो संदिग्ध गिरफ्तार

तैयारी में जुटा स्वास्थ्य विभाग 

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने तो इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. विभाग ने सभी 11 जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि एक माह के भीतर एक लाख परिवारों को आयुष्मान भारत-पीएमजेएवाई के तहत पंजीकृत किया जाए. डिपार्टमेंट ने आगे कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि निर्धारित समय में एक लाख परिवारों का पंजीकरण हो.  

यह भी पढ़ें: Bihar Crime News: परीक्षा में नकल न करवाने पर 2 छात्रों को मारी गोली, एक की मौत, नेशनल हाईवे जाम

इसलिए रुकी थी योजना 

बता दें  कि वर्ष 2018 में केंद्र सरकार ने इस योजना को शुरू करने का ऐलान किया था. इसके तहत वर्ष 2011 में हुए सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना के आधार पर गरीब परिवारों के लोगों को पांच लाख रुपये तक के नि:शुल्क इलाज का प्रविधान किया गया. तब इस योजना को दिल्ली में लागू करने की तैयारी की गई.

उस वक्त दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने करीब दस लाख परिवारों को इस योजना का लाभ देने की तैयारी की थी. लेकिन, आम आदमी पार्टी (आप) सरकार आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम में मुख्यमंत्री शब्द जोड़ने का प्रस्ताव रख दिया. जिसे केंद्र सरकार ने मानने से इनकार कर दिया था और इसका लाभ दिल्लीवासी उठाने से चूक गए थे.

यह भी पढ़ें: Delhi: सीएम रेखा गुप्ता ने पद संभालते ही लिए ये फैसले, मोहल्ला क्लीनिक और डीटीसी की कराएंगी जांच

यह भी पढ़ें: Gujarat Road Accident: गुजरात के कच्छ में दर्दनाक सड़क हादसा, बस-ट्रक की टक्कर में 9 लोगों की मौत, कई घायल

 

 

Delhi News delhi state news aayushman bharat Ayushman scheme Pm Modi Ayushman Scheme state News in Hindi Delhi CM Rekha Gupta
      
Advertisment