/newsnation/media/media_files/2025/02/21/ijUpmZmeUMgC2r8Yaonr.jpg)
sasaram national highway blocked Photograph: (Social)
Bihar Crime News: बिहार के सासाराम में मैट्रिक परीक्षा के दौरान कोहराम मच गया. यहां बदमाशों ने दो छात्रों को गोली मार दी. इनमें से एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. उधर, छात्र की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को रखकर कोलकाता-बनारस नेशनल हाईवे जाम कर दिया. बवाल इतना बढ़ गया कि विरोध कर रहे लोगों ने आगजनी कर दी. रिपोर्ट के अनुसार गोलीबारी के बाद दोनों घायल छात्रों को आनन-फानन में अस्पताल लाया गया. इलाज के दौरान एक छात्र ने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे का इलाज सासाराम सदर अस्पताल में जारी है.
ग्रामीणों ने उठाई गिरफ्तारी की मांग
पुलिस के अनुसार घटना से आक्रोशित ग्रामीण विरोध प्रदर्शन पर उतर आए हैं और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. ऐसे में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया ताकि हालात को नियंत्रित किया जा सके. बदमाशों ने छात्रों पर उस वक्त हमला किया, जब वे परीक्षा देकर लौट रहे थे. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों तक पहुंचने की जद्दोजहद कर रही है.
नकल नहीं करने दी तो मारी गोली
पूरा मामला धौडाढ थाना क्षेत्र के ताराचंडी के पास का बताया जा रहा है. यहां 10वीं की परीक्षा चल रही थी. परीक्षा केंद्र में आंसरशीट देखकर नकल नहीं करने देने पर छात्रों में विवाद हो गया. दो गुट आपस में भिड़ गए और गोलीबारी हो गई. इस घटना में जहां एक छात्र की मौत हो गई वहीं एक अन्य छात्र जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहा है. मृतक की पहचान अमित कुमार डेहरी के शंभू बिगहा के रहने वाले मनोज यादव के बेटे के रूप में हुई है.
एक आरोपी गिरफ्तार
फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों तक पहुंचने की जद्दोजहद कर रही है. हालांकि, इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि परीक्षा के दौरान जब एग्जाम हॉल के अंदर आंसर शीट से नकल नहीं करने दी गई, तो कुछ लड़कों ने बवाल कर दिया. इस विवाद में मारपीट के दौरान ही फायरिंग हुई तो दो छात्रों को गोली लग गई. इलाज के दौरान अमित कुमार की जान चली गई जबकि दूसरे छात्र संजीत कुमार की हालत नाजुक बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: Hathras Stampede: न्यायिक आयोग ने दाखिल की हाथरस भगदड़ मामले की रिपोर्ट, भोले बाबा को दी क्लीन चिट- सूत्र