Gujarat Road Accident: गुजरात के कच्छ में दर्दनाक सड़क हादसा, बस-ट्रक की टक्कर में 9 लोगों की मौत, कई घायल

Gujarat Road Accident: गुजरात के कच्छ जिले में एक निजी बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Gujarat Road Accident: गुजरात के कच्छ जिले में एक निजी बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Kutch Road Accident

कच्छ में दर्दनाक सड़क हादसा Photograph: (X@DDNewsGujarati)

Gujarat Road Accident: गुजरात के कच्छ में शुक्रवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई. हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं. बताया जा रहा है कि हादसा कच्छ जिला के भुज में हुआ. जहां एक निजी बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. हादसे में घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बस में सवार थे 45 यात्री

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, हादसा कच्छ जिले के केरा और मुंद्रा के बीच हुआ. जहां एक निजी बस और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. बताया जा रहा है कि बस में 45 से ज्यादा यात्री सवार थे. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और राहत बचाव शुरू कर दिया. वहीं कुछ लोगों ने आपातकालीन नंबर पर कॉल कर पुलिस को घटना की सूचना दी. जानकारी मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई. उसके बाद बस में सवार लोगों को बाहर निकाला गया. जबतक लोगों को निकाला जाता तब तक नौ लोग दम तोड़ चुके थे. वहीं 38 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

सीएम भूपेंद्र पटेल ने जताया दुख

कच्छ में हुए सड़क हादसे पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि, 'कच्छ में केरा-मुंद्रा रोड पर वाहन दुर्घटना की दुखद खबर से दुखी हूं. भगवान उन लोगों की आत्मा को शांति दे जिनकी इस हादसे में जान चली गई. मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं.' सीएम ने आगे लिखा, घायलों का तुरंत उपचार सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए हैं. मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'

ये भी पढ़ें: Gujarat Crime News: सौतेला पिता बना हैवान, मां की अनुपस्थिति में नाबालिग बेटी से दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: Gujarat: बच्चा बना शेर का निवाला, परिजनों को मिला सिर्फ सिर

Gujarat News in hindi gujarat-news Gujarat road accident Road Accident road accident in Gujarat
Advertisment