/newsnation/media/media_files/2025/02/21/mRtBla2MBtHgHCr9OOlT.jpg)
Deputy CM Eknath Shinde Photograph: (Social)
Eknath Shinde Bomb Threat: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की कार को बम से उड़ाने की धमकी मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने बुलढाणा से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट के अनुसार गोरेगांव पुलिस को अज्ञात शख्स ने शिंदे की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल भेजा था. इसके बाद कानून प्रवर्तन अधिकारी एक्टिव हो गए और कार्रवाई शुरू कर दी. इसके लिए अधिकारियों ने सुरक्षा प्रोटोकॉल शुरू किए और धमकी के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच में जुट गए.
यह भी पढ़ें: Delhi CM: सीएम रेखा गुप्ता का एक्शन शुरू, राजधानी के पूर्व मुख्यमंत्री और मंत्रियों के निजी स्टाफ की सेवाएं की खत्म
आरोपियों की हुई पहचान
मुंबई क्राइम ब्रांच और बुलढाणा पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को ट्रैक कर गिरफ्तार कर लिया. दोनों व्यक्तियों की पहचान मंगेश अच्युतराव वय (35) और अभय गजानन शिंगणे वय (22) के रूप में हुई है. दोनों आरोपी महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के देउलगांव माही, तालुका देउलगांव राजा के निवासी हैं. मुंबई क्राइम ब्रांच और बुलढाणा पुलिस ने संयुक्त अभियान में दोनों को उनके गृह नगर से पकड़ा है.
Maharashtra | An email threatening to bomb the car of Dy CM Eknath Shinde was received at Goregaon Police Station. An FIR has been registered under sections 351(3), 351(4), and 353(2) of the Bharatiya Nyaya Sanhita (BNS). A team from the Mumbai Crime Branch and Buldhana Police…
— ANI (@ANI) February 21, 2025
यह भी पढ़ें: Hathras Stampede: न्यायिक आयोग ने दाखिल की हाथरस भगदड़ मामले की रिपोर्ट, भोले बाबा को दी क्लीन चिट- सूत्र
इन दो पुलिस स्टेशनों में पहुंचा था धमकीभरा मेल
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की कार को बम से उड़ाने की धमकी वाला एक ईमेल गुरुवार को गोरेगांव और जेजे मार्ग दोनों पुलिस स्टेशनों को मिला था. इसके बाद कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई शुरू की. मराठी में लिखा गया धमकी भरा संदेश दोनों पुलिस स्टेशनों को भेजे गए दोनों ईमेल में एक जैसा था. फिलहाल, दोनों के आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 351(3), 351(4) और 353(2) के तहत तुरंत एफआईआर दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें: Bihar Crime News: परीक्षा में नकल न करवाने पर 2 छात्रों को मारी गोली, एक की मौत, नेशनल हाईवे जाम