/newsnation/media/media_files/2025/02/10/V7fdOiiUyj4HTbMmHfJ7.jpg)
बच्चा चोरी में 4 लोग अरेस्ट (सांकेतिक तस्वीर) Photograph: (Social Media)
Delhi News: दिल्ली में मासूम बच्चों की चोरी की खबरें आए दिन सामने आती रही हैं. पुलिस ने एक चाइल्ड ट्रैफिकिंग गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह से जुड़े चार तस्करों को अरेस्ट किया है. पकड़े गए तस्करों में तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. एक बच्चे के चोरी होने की घटना के बारे में जांच करते हुए पुलिस ने जांल बिछाकर इन चारों तस्करों को अरेस्ट किया है. पुलिस चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अबतक उन्होंने कितने बच्चों को उठाया है.
जरूर पढ़ें: Punjab News: आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, AK-47 राइफल-पिस्तौल के साथ 3 टेररिस्ट अरेस्ट, ये है पूरा मामला
चार तस्कर गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस के ज्वॉइंट सीपी विजय सिंह ने मामले को लेकर अहम जानकारी दी है. उन्होंने कहा, ‘हमने 3 महिलाओं और एक पुरुष सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.’ पकड़े आरोपी बड़े ही शातिर हैं और बड़ी ही चालाकी के साथ मासूम बच्चों की चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. उन्होंने यह भी बताया कि ये तस्कर किस तरह बच्चों की चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.
जरूर पढ़ें: Engineer Rashid: संसद सत्र में शामिल हो पाएंगे इंजीनियर राशिद, दिल्ली हाई कोर्ट ने दी दो दिन की कस्टडी पैरोल
ज्वॉइंट सीपी विजय का बयान
#WATCH | Delhi | On Delhi Police busts child trafficking gang, Joint CP Vijay Singh says, "... We have arrested 4 people including 3 ladies and a man. The investigation was very challenging as a woman was seen picking a child and also had a 13-14 year-old kid with her to show as… pic.twitter.com/3Nl2Isp2lG
— ANI (@ANI) February 10, 2025
जरूर पढ़ें: अब 'यशस्' नाम से जाना जाएगा HAL का HJT 36 Trainer Jet, सेना के लिए इतना अहम है ये एयरक्राफ्ट
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
दिल्ली पुलिस संयुक्त सीपी विजय सिंह ने आगे बताया, ‘जांच बहुत चुनौतीपूर्ण थी, क्योंकि एक महिला को एक बच्चे को उठाते हुए देखा गया था और उसके साथ एक 13-14 साल का बच्चा भी था, ताकि यह दिखाया जा सके कि यह एक परिवार है.’
जरूर पढ़ें: PM Modi France Visit: फ्रांस के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, करेंगे AI एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता, फिर जाएंगे US
ऐसे अरेस्ट हुए आरोपी
उन्होंने बताया, ‘वह जिस ऑटो से गुजरी थी, उन सभी रास्तों के CCTV को ट्रेस किया गया. हमने उसी के आधार पर केस को सुलझाया. उसकी आखिरी लोकेशन फरीदाबाद थी. हमारी टीम ने गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए कड़ी मेहनत की. यह जांच की जाएगी कि किडनैप बच्चों को गोद लेने वाले दंपतियों को उनके अपहरण के बारे में जानकारी थी या नहीं और वे किस हद तक अपराध में शामिल थे.’
जरूर पढ़ें: JK News: टॉप आर्मी ऑफिसर ने की LoC पर 'शत्रुतापूर्ण गतिविधियों' की समीक्षा, कुपवाड़ा में बरामद खतरनाक हथियार