Delhi News: डिजिटल अरेस्ट सिंडिकेट का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड समेत 5 आरोपी अरेस्ट, चीनी कंपनी से जुड़े थे तार

Delhi News: पकड़े गए पांचों गुर्गे एक चीनी कंपनी के लिए काम करने थे, जिन्होंने मिलकर एक डिजिटल अरेस्ट सिंडिकेट बनाया. हाल ही में इन्होंने एक बुजुर्ग से 15 लाख रुपये की ठगी की थी.

Delhi News: पकड़े गए पांचों गुर्गे एक चीनी कंपनी के लिए काम करने थे, जिन्होंने मिलकर एक डिजिटल अरेस्ट सिंडिकेट बनाया. हाल ही में इन्होंने एक बुजुर्ग से 15 लाख रुपये की ठगी की थी.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Delhi News

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी Photograph: (X/@ANI)

Delhi News: देश में बढ़ते डिजिटल अरेस्ट क्राइम के बीच बड़ी खबर सामने आई है. दिल्ली पुलिस ने एक डिजिटल अरेस्ट सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने सिंडिकेट के मास्टरमाइंड समेत 5 गुर्गों को गिरफ्तार किया है. इस सिंडिकेट के तार एक चीनी कंपनी से जुड़े हुए थे. दिल्ली पुलिस ने 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी के एक मामले में यह कार्रवाई की है.

Advertisment

चीनी कंपनी के लिए करते थे काम

एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, पकड़े गए पांचों गुर्गे एक चीनी कंपनी के लिए काम करने थे, जिन्होंने मिलकर एक डिजिटल अरेस्ट सिंडिकेट बनाया. पकड़े गए 5 आरोपियों से में चार की पहचान इमरान कुरैशी, असद कुरैशी, जावेद और देव सागर के रूप में सामने आई है. साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के साइबर पुलिस स्टेशन की एक टीम ने इन चारों आरोपियों को पहाड़गंज इलाके से गिरफ्तार किया हैं.

जरूर पढ़ें: JK News: सुरक्षा बलों को कामयाबी, बारामुला सर्च ऑपरेशन में हथियारों का जखीरा बरामद, आखिर क्या-क्या मिला?

झांसी से अरेस्ट मुख्य आरोपी

वहीं, पुलिस ने अभिषेक यादव नाम के पांचवें आरोपी को यूपी के झांसी से गिरफ्तार किया. उसे इस डिजिटल अरेस्ट सिंडिकेट का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. टीम ने आरोपियों के पास से 11 स्मार्टफोन, 6 एटीएम, एक लैपटॉप और कई बैंक अकाउंट चेकबुक भी जब्त की हैं.

जरूर पढ़ें: Maharashtra News: डेटिंग ऐप के जरिए बिजनेसमैन से ठगे 33 लाख, 24 वर्षीय इंजीनियर अरेस्ट, ये है पूरा मामला

क्या है पूरा मामला

इस डिजिटल अरेस्ट सिंडिकेट ने 8 दिसंबर 2024 को नई दिल्ली के द्वारका निवासी गोपाल (81 वर्षीय) को निशाना बनाया था. आरोपियों ने बुजुर्ग गोपाल को कई घंटों तक डिजिटल अरेस्ट कर उनसे करीब 15 लाख रुपये की ठगी की थी. बाद में, गोपाल ने मामले को लेकर नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने इन पांचों आरोपियों को अरेस्ट किया है.

जरूर पढ़ें: JK News: पूर्व सैनिक की हत्या के विरोध में निकाला गया कैंडल मार्च, महबूबा की बेटी इल्तिजा ने सरकार पर दागे सवाल

जरूर पढ़ें: Maharashtra News: मुंबई पुलिस ने चेंबुर से पकड़े 7 बांग्लादेशी घुसपैठिए, 30 दिन में पकड़ाए 201

Delhi News Latest Delhi News in Hindi Digital Arrest Digital Arrest news in hindi Delhi news in hindi Delhi News update Delhi news latest Delhi News Today delhi news today in hindi Latest delhi News state News in Hindi Digital arrest scam digital arrest case
      
Advertisment