Maharashtra News: मुंबई पुलिस ने चेंबुर से पकड़े 7 बांग्लादेशी घुसपैठिए, 30 दिन में पकड़ाए 201

Maharashtra News: मुंबई पुलिस के मुताबिक इस साल पकड़े गए 201 बांग्लादेशियों में से 131 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इनमें से 20 को वापस भेजा चुका है.

Maharashtra News: मुंबई पुलिस के मुताबिक इस साल पकड़े गए 201 बांग्लादेशियों में से 131 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इनमें से 20 को वापस भेजा चुका है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Maharashtra News

पकड़े गए अवैध बांग्लादेशी (सांकेतिक तस्वीर) Photograph: (Social Media)

Maharashtra News: महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की धरपकड़ जारी है. मुंबई पुलिस ने इस साल अबतक 201 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ चुकी है. इनमें से 20 अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ा जा चुका है. मुंबई पुलिस ने यह अहम जानकारी दी है. वहीं, शुक्रवार को चेंबर से 7 अवैध बांग्लादेशियों घुसपैठियों को अरेस्ट किया गया है. 

Advertisment

जरूर पढ़ें: Punjab News: एक्टर सोनू सूद की बढ़ी मुश्किलें, लुधियाना कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट, ये है पूरा मामला

बांग्लादेश भेजे जा रहे ये लोग

एक एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई पुलिस के मुताबिक इस साल पकड़े गए 201 बांग्लादेशियों में से 131 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इनमें से 20 को वापस भेजा चुका है.

जरूर पढ़ें: शेख मुजीबुर रहमान के घर पर तोड़फोड़ को विदेश मंत्रालय ने बताया खेदजनक, ‘बर्बरता के इस कृत्य की कड़ी निंदा’

वहीं, इनमें से करीब 5 से 7 लोगों के डॉक्यूमेंट्स पुलिस को असली लगे, इसलिए उनको सीधे बांग्लादेश भेजा दिया गया है.’ मुंबई पुलिस की इन अवैध बांग्लादेशियों को लेकर आगे की जांच जारी है.

जरूर पढ़ें: Chhattisgarh News: नक्सलियों पर कसेगी नकेल, ITBP ने नारायणपुर में बनाया नया बेस, जारी किया ये Video

चेंबर से पकड़े गए 7 बांग्लादेशी

चेंबूर में शुक्रवार को पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. आरसीएफ पुलिस स्टेशन ने चेंबूर से 7 अवैध बांग्लादेशियों को अरेस्ट किया है. ये सभी माहुल गांव में पिछले 5 सालों से अवैध रूप से रह रहे थे. गिरफ्तार किए गए 7 बांग्लादेशी नागरिकों में से 3 पुरुष और 4 महिलाएं हैं. सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

जरूर पढ़ें: India Greece: जयशंकर संग द्विपक्षीय बैठक में बोले ग्रीस के फॉरेन मिनिस्टर, ‘UNSC में दोहराएंगे भारत की आवाज’

MAHARASHTRA NEWS maharashtra Mumbai Police mumbai Bangladeshi infiltrators Bangladeshi bangladeshi arrested Illegal Bangladeshi Bangladeshi Muslims Illegal Bangladeshi in india Bangladeshi Immigrants 7 Bangladeshi arrested state News in Hindi Bangladeshi migrants
Advertisment