/newsnation/media/media_files/2025/02/06/EZM3BsRaZT01GufJcG4I.jpg)
ग्रीस के फॉरेन मिनिस्टर के साथ जयशंकर Photograph: (X/@DrSJaishankar)
India Greece: भारत और ग्रीस के विदेश मंत्री की बीच बुधवार को अहम वार्ता हुई. यह एक द्विपक्षीय मीटिंग थी, जिसमें दोनों मंत्रियों के बीच यूएनएससी समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई है. इस दौरान ग्रीस के विदेश मंत्री जॉर्ज गेरापेट्राइटिस ने कहा, ‘पिछले कुछ वर्षों में ग्रीस और भारत के बीच द्विपक्षीय संबंध मजबूत हुए हैं. यूएनएससी के सदस्य के रूप में हम संयुक्त राष्ट्र के भीतर भारत की आवाज को दोहराना चाहेंगे.’
जरूर पढ़ें: Maha Kumbh में शामिल हुए बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, स्वामी चिदानन्द सरस्वती से की मुलाकात
#WATCH | दिल्ली | ग्रीस के विदेश मंत्री जॉर्ज गेरापेट्राइटिस ने कहा, "पिछले कुछ वर्षों में ग्रीस और भारत के बीच द्विपक्षीय संबंधों में जबरदस्त वृद्धि हुई है... हम पर्यटन, संस्कृति, व्यापार सहित सभी मामलों में अपने द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाना चाहते हैं। UNSC के सदस्य के रूप… https://t.co/BwozCw2U8gpic.twitter.com/mHs37gBV0l
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2025
'राजनयिक संबंधों का 75वां साल'
भारत के साथ रिश्तों पर ग्रीस विदेश मंत्री जॉर्ज गेरापेट्राइटिस ने कहा, ‘पर्यटन, संस्कृति, व्यापार सहित सभी मामलों में अपने द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाना चाहते हैं. हम EU-भारत संबंधों के लिए विश्वसनीय मध्यस्थ भी बनना चाहेंगे. यह हमारे लिए एक अनूठा अवसर है जब हम राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं.’
Delighted to meet my friend FM George Gerapetritis of Greece this evening in Delhi.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) February 6, 2025
Held a very productive conversation on advancing our multifaceted relations, focusing on shipping, trade & investment, connectivity, mobility, AI and cultural ties.
Also discussed IMEC and… pic.twitter.com/LRwm2EbeBG
जयशंकर ने की ग्रीस की तारीफ
वहीं, गेरापेट्राइटिस के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान भारतीय विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने ग्रीस की तारीफ की है. जयशंकर ने कहा कि, ‘हम इस बात की सराहना करते हैं कि आप UNSC के सदस्य हैं.’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘पिछले वर्ष हमारे संबंधों में बहुत अधिक प्रगति हुई. हम और अधिक व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी सहयोग चाहते हैं और शायद यह भी देखना चाहते हैं कि क्या हम कनेक्टिविटी पर काम कर सकते हैं.’
जरूर पढ़ें: RBI MPC Meeting: क्या है रेपो रेट, RBI 7 फरवरी को करेगी अहम ऐलान, जानिए- आपकी EMI से क्या है इसका कनेक्शन?
#WATCH | दिल्ली | ग्रीक विदेश मंत्री जॉर्ज गेरापेट्राइटिस के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "पिछले वर्ष हमारे संबंधों में बहुत अधिक प्रगति हुई... हम और अधिक व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी सहयोग चाहते हैं और शायद यह भी देखना चाहते हैं कि क्या हम… pic.twitter.com/WzVJxBFlsh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2025
जरूर पढ़ें: राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर पीएम मोदी का जवाब, बोले- सबका साथ, सबका विकास कांग्रेस के रोडमैप में नहीं