/newsnation/media/media_files/2025/02/06/eXJNEoEemGpwnKnQXqdY.jpg)
ITBP का नया बेस Photograph: (X/@ANI/ITBP)
Chhattisgarh News: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए बड़ा कदम उठाया है. आईटीबीपी ने गुरुवार को नारायणपुर जिले में एक नया बेस बनाया है. कुतुल इलाके में स्थापित किया गया यह एक कंपनी ऑपरेटिव बेस (COB) होगा. कुतुल अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों की राजधानी की तरह है. आईटीबीपी का दावा है कि इस बेस के स्थापित होने से यहां नक्सली गतिविधियों में कमी आएगी. आईटीबीपी ने इस बेस का एक वीडियो भी जारी किया है.
जरूर पढ़ें: शेख मुजीबुर रहमान के घर पर तोड़फोड़ को विदेश मंत्रालय ने बताया खेदजनक, ‘बर्बरता के इस कृत्य की कड़ी निंदा’
‘नक्सलियों की गतिविधियों में आएगी कमी’
ITBP की 41वीं बटालियन ने बुधवार को नए COB का उद्घाटन किया. आईटीबीपी के अनुसार, कुतुल अबूझमाड़ क्षेत्र छत्तीसगढ़ का एक मुख्य नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. नए COB की स्थापना से राज्य के अत्यधिक नक्सल प्रभावित क्षेत्र अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधियों में कमी आएगी और उन पर नियंत्रण होगा. इस कदम से छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार के मिशन कगार-2026 (नक्सल उन्मूलन) को गति मिलेगी और प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकेगा.’
जरूर पढ़ें: India Greece: जयशंकर संग द्विपक्षीय बैठक में बोले ग्रीस के फॉरेन मिनिस्टर, ‘UNSC में दोहराएंगे भारत की आवाज’
यहां देखें- ITBP के नए बेस का वीडियो
#WATCH | Chhattisgarh: Indo-Tibetan Border Police (ITBP) has established a new Company operative Base (COB) in the Kutul area in Narayanpur district. Kutul is like the capital of Naxals in Abhujhmad region. It's a core Naxal-affected area. The establishment of new COB will reduce… pic.twitter.com/zkulmLBftJ
— ANI (@ANI) February 6, 2025
जरूर पढ़ें: Maha Kumbh में शामिल हुए बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, स्वामी चिदानन्द सरस्वती से की मुलाकात
आईटीबीपी की ओर से जारी किए गए नए बेस के वीडियो में बाइक पर सवार आईटीबीपी के जवान दिखते हैं, उनके हाथों में अत्याधुनिक हथियार लगे हुए हैं. साथ ही वो जगह भी दिखती है, जहां ये बेस बनाया गया है. गौरतलब है कि बीते साल सीआरपीएफ ने भी छत्तीसगढ़ के बस्तर रीजन के हिंसा प्रभावित जिलों में तीन नए फॉरवर्ड बेस स्थापित किए थे. इन बेसों को खोलने के पीछे सीआरपीएफ का मकसद सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान शुरू करने के लिए रणनीतिक केंद्र उपलब्ध करना था.
जरूर पढ़ें: UP Leopard Attack: बहराइच में तेंदुए ने 5 लोगों को किया घायल, खौफ में लोग, बोले- 'बच्चों को भी उठा ले जाता’