शेख मुजीबुर रहमान के घर पर तोड़फोड़ को विदेश मंत्रालय ने बताया खेदजनक, ‘बर्बरता के इस कृत्य की कड़ी निंदा’

MEA on Sheikh Mujibur Rehman Bangla: भारतीय विदेश मंत्रालय ने शेख मुजीबुर रहमान के घर को नष्ट किए जाने की घटना को खेदजनक बताया. साथ ही कहा है कि बर्बरता के इस कृत्य की कड़ी निंदा की जानी चाहिए.

MEA on Sheikh Mujibur Rehman Bangla: भारतीय विदेश मंत्रालय ने शेख मुजीबुर रहमान के घर को नष्ट किए जाने की घटना को खेदजनक बताया. साथ ही कहा है कि बर्बरता के इस कृत्य की कड़ी निंदा की जानी चाहिए.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
India on Bangladesh Situation

नष्ट किए जाने के बाद बंगबंधु का घर Photograph: (X/@sidhant)

MEA on Sheikh Mujibur Rehman Bangla: बांग्लादेश में अशांति का दौर अभी भी बरकरार है. प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के घर को तोड़फोड़ दिया. इस घटना को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को बयान जारी किया है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने शेख मुजीबुर रहमान के घर को नष्ट किए जाने की घटना को खेदजनक बताया. साथ ही भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि बर्बरता के इस कृत्य की कड़ी निंदा की जानी चाहिए.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Maha Kumbh में शामिल हुए बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, स्वामी चिदानन्द सरस्वती से की मुलाकात

भारतीय विदेश मंत्रालय का बयान

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह खेदजनक है कि शेख मुजीबुर रहमान का ऐतिहासिक निवास 5 फरवरी 2025 को नष्ट कर दिया गया. उनका घर कब्जे और उत्पीड़न की ताकतों के खिलाफ बांग्लादेश के लोगों के वीर प्रतिरोध का प्रतीक है.’

जरूर पढ़ें: RBI MPC Meeting: क्या है रेपो रेट, RBI 7 फरवरी को करेगी अहम ऐलान, जानिए- आपकी EMI से क्या है इसका कनेक्शन?

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘वे सभी लोग जो स्वतंत्रता संग्राम को महत्व देते हैं, जिसने बांग्ला पहचान और गौरव को पोषित किया. वे बांग्लादेश की राष्ट्रीय चेतना के लिए इस आवाज के महत्व के बारे में जानते हैं. बर्बरता के इस कृत्य की कड़ी निंदा की जानी चाहिए’

जरूर पढ़ें: UP Leopard Attack: बहराइच में तेंदुए ने 5 लोगों को किया घायल, खौफ में लोग, बोले- 'बच्चों को भी उठा ले जाता’

बता दें कि क्षतिग्रस्त किया गया शेख मुजीबुर रहमान का बांग्ला बांग्लादेश की राजधानी ढाका के धानमंडी 32 इलाके में स्थित था. यह तीन मंजिला मकान था. बुधवार देर रात प्रदर्शनकारियों ने इसमें तोड़फोड़ और आगजानी की और फिर अगले दिन सुबह बुलडोजर चला दिया. स्थानीय मीडिया के अनुसार, शेख मुजीबुर रहमान के मकान का अधिकांश हिस्सा ढह गया है.

जरूर पढ़ें: राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर पीएम मोदी का जवाब, बोले- सबका साथ, सबका विकास कांग्रेस के रोडमैप में नहीं

INDIA Bangladesh India News in Hindi MEA national hindi news India-Bangladesh bangabandhu sheikh mujibur rahman Latest India news in Hindi
      
Advertisment