Delhi New CM: ‘27 साल बाद शुरू हो रहा एक नया अध्याय’, दिल्ली की सीएम चुने जाने पर क्या बोलीं रेखा गुप्ता

Rekha Gupta Delhi New CM: दिल्ली की भावी सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री मोदी, दिल्ली के बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व और दिल्ली की जनता को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी दी है.'

Rekha Gupta Delhi New CM: दिल्ली की भावी सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री मोदी, दिल्ली के बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व और दिल्ली की जनता को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी दी है.'

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Delhi new cm

दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता Photograph: (X/@ANI)

Rekha Gupta Delhi New CM: दिल्ली की मुख्यमंत्री चुने जाने पर रेखा गुप्ता ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने इसे 27 साल बाद एक नए अध्याय की शुरुआत बताया है. दिल्ली की सीएम चुने जाने के लिए रेखा गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के बीजेपी आलाकमान को धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि यह देश की सभी महिलाओं के लिए गर्व का क्षण है. आइए जानते हैं कि इस अवसर पर दिल्ली की भावी सीएम रेखा गुप्ता ने और क्या कहा है. बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में 70 सीटों में से 48 पर जीत दर्ज की है.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Who is Rekha Gupta: ABVP से छात्र राजनीति… पहली बार विधायक और अब होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री

‘दिल्ली की जनता को धन्यवाद’

दिल्ली की भावी सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री मोदी, दिल्ली के बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व और दिल्ली की जनता को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी दी है. यह पूरे देश की महिलाओं के लिए सम्मान की घड़ी है. मुझ पर भरोसा जताने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद देती हूं. मैं ये भरोसा दिलाती हूं कि मेरा एक एक क्षण इस जिम्मेदारी के पूरा करने में लगेगा.’

जरूर पढ़ें: MUDA Scam Case में कर्नाटक के CM सिद्धारमैया को क्लीन चिट, लोकायुक्त ने दिया सबूतों के अभाव का हवाला

जरूर पढ़ें: Delhi New CM: रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, बीजेपी विधायक दल की बैठक में हुआ ऐलान

‘पेश किया सरकार बनाने का दावा’ 

रेखा गुप्ता ने कहा, ‘हमने सरकार बनाने के लिए प्रस्ताव उपराज्यपाल को दिया है.’ दिल्ली में सफाई और यमुना नदी के मुद्दे को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि वे दिल्ली की जनता से किया गया एक एक वादा पूरा करेंगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जो वादे दिल्ली की जनता से किए हैं, उनको पूरा करना ही अब उनका लक्ष्य है. सभी वादे समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली सरकार काम करेगी. सभी विधायक टीम मोदी बनकर दिल्ली की जनता से किए गए वादों को पूरा करेंगे.

जरूर पढ़ें: विशाखापत्तनम जासूसी मामला: NIA को कामयाबी, Pakistan को खुफिया जानकारी बेच रहे 3 और आरोपियों को किया अरेस्ट

BJP Delhi News Delhi news in hindi Rekha Gupta Delhi news latest delhi news today in hindi
      
Advertisment