Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में सिर्फ एक हफ्ते ही समय बचा है. कांग्रेस ने बुधवार को दिल्ली चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में कई लोकलुभावन चुनावी वादे किए हैं. घोषणापत्र के जरिए कांग्रेस ने हर उम्र के लोगों और हर तबके को साधने की कोशिश की है. कांग्रेस की ओर से जारी घोषणापत्र में 500 रुपये में LPG सिलेंडर, 300 यूनिट तक फ्री बिजली देने और महिलाओं के लिए 2500 रुपये/महीने की आर्थिक सहायता देने समेत कई प्रमुख कल्याणकारी वादों को ऐलान किया है. आइए जानते हैं कि कांग्रेस ने घोषणापत्र में और क्या चुनावी वादे किए हैं.
जरूर पढ़ें: ISRO के GSLV-F15 पर 100वें मिशन की होने वाली है लॉन्चिंग, प्रक्षेपण को तैयार NVS-02 सैटेलाइट, बढ़ाएगा भारत की GPS पॉवर
मौजूद रहे ये कांग्रेसी नेता
घोषणापत्र जारी करने के दौरान कांग्रेस नेता पवन खेड़ा, राज्यसभा सांसद अजय माकन, जयराम रमेश, दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव और उदित राज समेत कई अन्य पार्टी के नेता मौजूद रहे. दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव ने ऐलान किया कि अगर पार्टी सत्ता में आती है, तो वह जाति जनगणना कराएगी और पूर्वांचलियों के लिए एक समर्पित मंत्रालय स्थापित करेगी. साथ ही कांग्रेस ने घोषणापत्र में दिल्लीवालों को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा देने का भी वादा किया.
जरूर पढ़ें: PM Modi ने देहरादून में किया 38th National Games का उद्घाटन, बोले- ‘खिलाड़ियों को दिया आगे बढ़ने का मौका’
जरूर पढ़ें: West Bengal News: गैस लिफ्टिंग कंपनी के कचरे से भरे पानी में गिरने से 2 लोगों की मौत, मालदा में अंधाधुंध फायरिंग
कांग्रेस की अन्य चुनावी घोषणाएं
-
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक वर्ष के लिए 8,500 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता देंगें.
-
100 इंदिरा कैंटीन खोलेंगे, जहां लोगों को महज 5 रुपये में भरपेट भोजन मिल पाएगा.
-
सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33% आरक्षण और ट्रांसजेंडरों को भी कोटा देने का वादा किया.
जरूर पढ़ें: Mumbai Torres Jewellery Scam Case: यूक्रेनी एक्टर अरेस्ट, अब तक हो चुकी हैं 6 गिरफ्तारियां, जानिए पूरी डिटेल