Delhi Election 2025: रोहतास नगर रैली में बोले राघव चड्ढा, ‘मुफ्त बिजली, बस यात्रा… फ्रीबीज नहीं, जनता का हक’

Delhi Election 2025: राघव चड्ढा ने रोहतास नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं AAP की प्रत्याशी सरि‍ता सिंह के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए एक विशाल जनसभा को संबोधित किया.

author-image
Ajay Bhartia
एडिट
New Update
Delhi Assembly Elections 2025

AAP सांसद राघव चड्ढा Photograph: (News Nation)

Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने को चंद दिन ही शेष बचे हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद राघव चड्ढा ने आज यानी बुधवार को रोहतास नगर विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान राघव चड्ढा ने लोगों से AAP को वोट देने की अपील की. विरोधी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि AAP सरकार में विकास की रफ्तार 500 गुना तेज होती है, जो दूसरी सरकारों में देखने को नहीं मिलती है. बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग एक ही चरण में 5 फरवरी को होगी.  

Advertisment

जरूर पढ़ें: Maha Kumbh Stampede Case: 'घटना दुखद है...', कहते ही भावुक हुए सीएम योगी, किया 25-25 लाख की मदद का ऐलान

‘मुफ्त बिजली, बस यात्रा… फ्रीबीज नहीं’

‘आप’ सांसद ने विरोधी दलों पर पलटवार करते हुए कहा, ‘मुफ्त बिजली, बस यात्रा, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं कोई फ्रीबीज नहीं, बल्कि जनता का हक हैं.’ उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ एक चुनाव नहीं, बल्कि बदलाव की बयार है.

जरूर पढ़ें: Ashok Dhodi Missing Case: शिंदे गुट नेता अशोक ढोडी का अता-पता नहीं, 9 दिन से हैं लापता, अब ड्रोन से सर्च ऑपरेशन

AAP प्रत्याशी के समर्थन में रैली

राघव चड्ढा ने यहां रोहतास नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं AAP की प्रत्याशी सरि‍ता सिंह के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. रैली के दौरान राघव चड्ढा के भाषण को सुनकर लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया. उन्होंने राघव चड्ढा के भाषण पर जमकर तालियां बजाईं. 

जरूर पढ़ें: Indian Army की कई गुना बढ़ेगी ताकत, 10 हजार करोड़ की Pinaka Rocket Deal को मंजूरी, खरीदे जाएंगे गोला-बारूद

महाकुंभ हादसे पर जताया दुख

रैली की शुरुआत में, सांसद राघव चड्ढा ने प्रयागराज महाकुंभ में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दो मिनट का मौन रखने की अपील की. उन्होंने कहा, ‘यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करें और उनकी मदद के लिए हर संभव प्रयास करें.’ इस दौरान वहां मौजूद सभी लोगों ने मृत आत्माओं के प्रति शोक जताया.

जरूर पढ़ें: South Sudan Plane Crash: दक्षिण सूडान में प्लेन क्रैश होने से बड़ा हादसा, कम से कम 18 लोगों की मौत, Video

AAP NEWS AAP MP Raghav Chadha Delhi News elections Delhi Election 2025 state News in Hindi
      
Advertisment