दिल्ली में हाई सिक्योरिटी जोन में घुसे बदमाश, करोड़ों की ज्वेलरी पर किए हाथ साफ

Crime News: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं.

Crime News: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
delhi jewellary looted

delhi police Photograph: (Social)

Crime News: राजधानी दिल्ली में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े करीब एक करोड़ रुपये की ज्वेलरी लूट को अंजाम दिया. वारदात ऐसी जगह पर हुई है जिसे हाई सिक्योरिटी ज़ोन माना जाता है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं.

Advertisment

गन प्वाइंट पर बैग लूटकर फरार

जानकारी के अनुसार, चांदनी चौक के एक सर्राफा व्यापारी के कर्मचारी शिवम कुमार यादव और राघव स्कूटी से ज्वेलरी लेकर भोगल स्थित दुकान की ओर जा रहे थे. जैसे ही वे भैरों मंदिर मार्ग के पास पहुंचे, तभी अपाचे बाइक पर आए बदमाशों ने गन प्वाइंट पर उन्हें रोक लिया और ज्वेलरी से भरा बैग लूटकर फरार हो गए.

बताया जा रहा है कि लूटी गई ज्वेलरी में करीब आधा किलो सोना और लगभग 35 किलो चांदी शामिल है, जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये आंकी जा रही है.

यह भी पढ़ें: Crime News: 52 साल की महिला को हुआ 25 साल के युवक से इश्क, फिर हुआ लव स्टोरी का भयानक अंत

सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके. साथ ही दोनों कर्मचारियों से भी लगातार पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें: UP Crime News: पत्नी ने भाइयों संग मिलकर ली पति की जान, कीचड़ के दाग से सुलझ गई गुत्थी

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

चौंकाने वाली बात यह है कि यह वारदात भारत मंडपम, प्रगति मैदान जैसे हाई सिक्योरिटी ज़ोन के सामने हुई, जहां आमतौर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहते हैं. बावजूद इसके बदमाश आसानी से ज्वेलरी लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने तिलक मार्ग थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला है.

यह भी पढ़ें: Crime News: जिस घर में बजनी थी शहनाई, वहां मच गई चीख-पुकार; शादी के दो महीने पहले ही शिक्षिका पर एसिड अटैक

यह भी पढ़ें: Crime News: पत्नी के थे अवैध संबंध, पति बन रहा था रोड़ा, फिर प्रेमी के साथ रचा खूनी खेल

Crime news delhi crime news Delhi News Delhi news in hindi state news state News in Hindi
Advertisment