Delhi Election: झुग्गी-झोपड़ियों के वोटों पर AAP की नजर, बनाई 'झुग्गी वोट बचाओ’ रणनीति, जानिए पूरी प्लानिंग

Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) ने झुग्गी झोपड़ियों के वोटर्स को साधने के लिए खास रणनीति बनाई है, जिसे 'झुग्गी वोट बचाओ' नाम दिया गया है. जानिए क्या है पार्टी की पूरी प्लानिंग?

Ajay Bhartia & Mohit Bakshi
New Update
Delhi Assembly Elections 2025

AAP राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल Photograph: (X/@ArvindKejriwal)

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव 2025 के लिए चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में सियासी पारा गई है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली की सत्ता पर फिर काबिज होने के लिए ताकत झोंक रखी है. अब AAP की नजर दिल्ली के झुग्गी-झोपड़ियों के वोटों पर है. पार्टी ने इसके लिए खास रणनीति बनाई है, जिसे ‘झुग्गी वोट बचाओ’ नाम दिया गया है. पार्टी ने यह कदम जिस तरह से विरोधी दल चुनाव से पहले झुग्गी-झोपड़ियों के वोटरों को रिझाने में लगे हुए हैं, उसे देखकर उठाया है. पार्टी का मानना है कि यह वोट बैंक उसका एक महत्वपूर्ण आधार रहा है. आइए जानते हैं कि AAP की पूरी प्लानिंग क्या है? 

Advertisment

जरूर पढ़ें: MUDA Scam Case: सिद्धारमैया की पत्नी को ED नोटिस, HC ने लगाई रोक, कर्नाटक CM बोले- राजनीति से प्रेरित है मामला 

'झुग्गी वोट बचाओ’ रणनीति का मकसद

'झुग्गी वोट बचाओ’ रणनीति को अपनाने के पीछे AAP का मकसद अपने पारंपरिक झुग्गी वोट बैंक को बनाए रखना है. पार्टी चाहती है कि उन शिक्षित युवाओं को जोड़ा जाए, जो झुग्गी झोपड़ियों में रहते हैं और उनका स्थानीय समुदाय में पहले से ही प्रभाव है. इनमें से अधिक युवा सरकारी स्कूलों से पढ़े-लिखे होंगे, जिन्हें पार्टी की योजनाओं के लाभों के बारे में बताया जाएगा और फिर ये युवा स्थानीय लोगों को उनके बारे में बताएंगे. पार्टी सूत्रों का कहना है कि, ‘अब हमने अपने अभियान के जरिए से झुग्गी-झोपड़ियों के वोटों के साथ-साथ झुग्गी-झोपड़ियों के लोगों को भी अपने पक्ष में करने की योजना तैयार की है.’  

जरूर पढ़ें: Budget Session: 31 जनवरी को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी राष्ट्रपति मुर्मू, जानिए बजट सत्र का शिड्यूल

क्या है AAP की प्लानिंग?

'झुग्गी वोट बचाओ’ रणनीति को अमल में लाने के लिए AAP ने ठोस प्लानिंग बनाई है. जिसके तहत हर झुग्गी में 8-10 स्थानीय युवाओं की एक टीम बनाई गई है. टीम को मैनेज करने के लिए ‘झुग्गी प्रधान’ और ‘झुग्गी रक्षक’ जैसे नए पद बनाए गए हैं. इन टीमों को AAP नेतृत्व की सूचनाओं से नियमित रुप से अपडेट किया जाता है. ये सूचनाएं पार्टी की ओर से झुग्गी-झोपड़ियों को बचाने के लिए किए गए संघर्षों के बारे में हैं. 

जरूर पढ़ें: Indian fishermen Arrested: मुसीबत में भारतीय मछुआरे, श्रीलंकाई नौसेना ने 34 को पकड़ा, अब केंद्र के पाले में गेंद

जरूर पढ़ें: Hussain Sagar Boat Fire Incident: पटाखे फूटने से 2 नावों में लगी भीषण आग, एक शख्स झुलसा, 15 रेस्क्यू

AAP NEWS Delhi News AAP aap aadmi party Delhi elections arvind kejriwal state News in Hindi aap delhi news
      
Advertisment