Delhi Election 2025: दिल्ली में शनिवार को विधानसभा चुनाव के वोटों की काउंटिंग है. रिजल्ट पर सबकी नजरें रहेंगी. शनिवार शाम सामने आए मतगणना के रूझानों से ये साफ हो जाएगा कि दिल्ली में किसी सरकार बनने जा रही है. आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस समेत अन्य दलों को बेसब्री से नतीजों को इंतजार है. ऐसे में आइए जानते हैं कि काउंटिंग को लेकर चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस ने क्या तैयारियां की हैं.
काउंटिंग को लेकर EC तैयार
5 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई है. नतीजे 8 फरवरी को आएंगे. चुनाव आयोग ने मतगणना को जबरदस्त तैयारियां की हैं. 19 काउंटिंग सेंटर बनाए हैं, जहां कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की काउंटिंग होगी. हर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को सख्त सुरक्षा घेरे में रखा गया है, कल (8 फरवरी) इनकी सील तोड़ी जाएंगी और फिर इनसे वोटों की गिनती शुरू की जाएगी. बता दें कि चुनाव आयोग के अनुसार, दिल्ली की 70 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर लगभग 60.42 फीसदी वोटिंग हुई है.
जरूर पढ़ें: Maharashtra News: मुंबई पुलिस ने चेंबुर से पकड़े 7 बांग्लादेशी घुसपैठिए, 30 दिन में पकड़ाए 201
सुबह 8 बजे से शुरू काउंटिंग
दिल्ली के साउथ डिस्ट्रिक्ट के जीजाबाई आईटीआई फॉर वुमन काउंटिंग सेंटर पर शनिवार को पांच विधानसभाओं के चुनाव परिणामों की गिनती होगी. ये विधानसभाएं मालवीय नगर, छतरपुर, देवली, अंबेडकर नगर, और मेहरौली हैं. सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी. इस तरह से अन्य काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं. सुरक्षा के लिए काउंटिंग सेंटर को चार लेयर सुरक्षा के साथ पूरी तरह से घेर लिया गया है. इसको लेकर अक्षरधाम स्थित स्ट्रांग रूम के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है।
जरूर पढ़ें: JK News: सुरक्षा बलों को कामयाबी, बारामुला सर्च ऑपरेशन में हथियारों का जखीरा बरामद, आखिर क्या-क्या मिला?
पुलिस ने किए सख्त इंतजाम
स्पेशल सीपी एसपीएनओ देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने काउंटिंग को लेकर किए गए इंतजामों को लेकर अहम जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 19 मतगणना केंद्र हैं. प्रत्येक केंद्र के प्रभारी एडीसीपी बनाए गए हैं. 19 मतगणना केंद्रों पर सीआरपीएफ की 38 कंपनियां तैनात हैं. स्थानीय पुलिस उम्मीदवारों और जिला चुनाव अधिकारियों के साथ समन्वय में है.’
जरूर पढ़ें: Maharashtra News: डेटिंग ऐप के जरिए बिजनेसमैन से ठगे 33 लाख, 24 वर्षीय इंजीनियर अरेस्ट, ये है पूरा मामला
जरूर पढ़ें: Delhi News: डिजिटल अरेस्ट सिंडिकेट का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड समेत 5 आरोपी अरेस्ट, चीनी कंपनी से जुड़े थे तार