Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में जल्द आयुष्मान भारत योजना लागू की जा सकती है. दरअसल दिल्ली में सत्ता परिवर्तन हो गया है. हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने धमाकेदार जीत हासिल की है. ऐसे में मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘आयुष्मान भारत’ के दिल्ली में लागू होने की राह खुलती हुई दिख रही है. बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने इसको लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखी है. बता दें कि बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने रोहिणी विधानसभा सीट से चुनाव जीता है.
जरूर पढ़ें: Delhi News: चाइल्ड ट्रैफिकिंग गैंग का पर्दाफाश, 4 तस्कर अरेस्ट, ऐसे देते थे मासूम बच्चों की चोरी को अंजाम
BJP नेता LG से की ये मांग
बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने ‘आयुष्मान भारत’ स्कीम को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखकर दिल्ली में आयुष्मान भारत और हेल्थ इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम को लागू करने की अपील की है. बता दें कि आयुष्मान भारत योजना को लेकर बीजेपी आरोप लगाती रही है कि पूर्ववर्ती सरकार ने इसे दिल्ली में लागू नहीं किया.
जरूर पढ़ें: Engineer Rashid: संसद सत्र में शामिल हो पाएंगे इंजीनियर राशिद, दिल्ली हाई कोर्ट ने दी दो दिन की कस्टडी पैरोल
जरूर पढ़ें: Punjab News: आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, AK-47 राइफल-पिस्तौल के साथ 3 टेररिस्ट अरेस्ट, ये है पूरा मामला
क्या है ‘आयुष्मान भारत’ योजना?
‘आयुष्मान भारत’ केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है. इसकी शुरुआत 2021 में की गई थी. इस स्कीम के तहत लाभार्थी परिवारों को सालाना पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है. बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को लिखी चिट्ठी में कहा कि इस योजना के दिल्ली में लागू होने से आम लोगों को राहत मिलेगी और पब्लिक हेल्थ फैसिलिटी मजबूत होगी. चिट्ठी में उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधा है.
जरूर पढ़ें: JK News: टॉप आर्मी ऑफिसर ने की LoC पर 'शत्रुतापूर्ण गतिविधियों' की समीक्षा, कुपवाड़ा में बरामद खतरनाक हथियार