Delhi Pollution: दिल्ली प्रदूषण पर बोले आप सांसद संजय सिंह, अनुराग ढांडा ने भी रखी अपनी बात

Delhi Pollution: दिल्ली में हर कोई वायु प्रदूषण की समस्या से जूझ रहा है. इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी ने इस बीच प्रदूषण पर प्रतिक्रिया दी है, आइये जानते हैं उन्होंने क्या कहा….

Delhi Pollution: दिल्ली में हर कोई वायु प्रदूषण की समस्या से जूझ रहा है. इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी ने इस बीच प्रदूषण पर प्रतिक्रिया दी है, आइये जानते हैं उन्होंने क्या कहा….

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
sanjay singh

Sanjay Singh

Delhi Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार समस्या बना हुआ है. इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी फिर से तेज हो गई है. इस बीच, आम आदमी पार्टी के नेताओं ने प्रशासनिक प्राथमिकताओं पर सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि प्रदूषण से निपटने के लिए ठोस समाधान और प्रभावी प्रशासनिक कदमों की जरूरत है. 

Advertisment

कैसे प्रदूषण पर काबू पाया जाता है

आम आदमी पाार्टी के सासंद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के प्रदूषण से जनता बहुत अधिक परेशान हो रही है लेकिन समाधान उस गति से नहीं हो रहा है. प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए स्पष्ट रणनीति और नीतियों की आवश्यकता है. पत्राचार और बयानबाजी से नहीं बल्कि ग्राउंड लेवल पर कार्रवाई करने से प्रदूषण पर काबू पाया जा सकता है.

आम आदमी पार्टी की ये खबर भी पढ़ें- Vote Bachao-Samvidhan Bachao Day-2: उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की पदयात्रा का दूसरा दिन, सांसद संजय सिंह ने कही ये बात

नियमों में बार-बार बदलाव नहीं होने चाहिए

आम आदमी पार्टी के नेशनल मीडिया इंचार्ज अनुराग ढांडा ने भी प्रदूषण को लेकर प्रशासन की भूमिका पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि ग्रैप जैसे फैसले को लेकर एक स्थिर और लॉन्ग टर्म नीति अपनाई जानी चाहिए. जब बार-बार नियमों में बदलाव होता है तो आम लोगों इससे भ्रमित होते हैं. उन्होंने कहा कि सिर्फ पर्यावरण पर ही नहीं बल्कि प्रदूषण का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है. दिल्ली का प्रदूषण बच्चों, बुजुर्गों और सांस से जुड़े बीमार लोगों के लिए बहुत चिंताजनक है. 

आम आदमी पार्टी की ये खबर भी पढ़ें- श्री गुरु तेग बहादुर के 350वीं शहीदी शताब्दी पर श्रीनगर में आयोजित नगर कीर्तन में शामिल हुए केजरीवाल

वर्तमान चुनौतियों पर ध्यान देना चाहिए

ढांडा ने कहा कि जिसके पास दिल्ली का जिम्मा है, उन्हें वर्तमान चुनौतियों पर ध्यान देना चाहिए. ट्रैफिक, हेल्थ, पॉल्युशन और महंगाई जैसे विषयों पर कड़े फैसले लेने की आवश्यकता है, जिससे जनता को राहत मिल पाए. ढांडा ने कहा कि पिछले कार्यकालों की तुलना करने के बजाय मौजूदा समस्याओं के समाधान पर फोकस होना आवश्यक है.

आम आदमी पार्टी की ये खबर भी पढ़ें- UP News: अयोध्या से निकली पदयात्रा का दूसरा दिन, संजय सिंह बोले– अब हर हाथ को काम चाहिए

आम आदमी पार्टी की ये खबर भी पढ़ें- UP News: पदयात्रा के 9वे दिन उमड़ा जनसैलाब, जगह-जगह फूल मालाओं से संजय सिंह का स्वागत

AAP delhi pollution
Advertisment