/newsnation/media/media_files/2025/11/20/sanjay-singh-padyatra-news-2025-11-20-21-18-11.jpg)
Sanjay Singh padyatra news Photograph: (Sanjay Singh padyatra news)
UP News: प्रतापगढ़ में आम आदमी पार्टी की 'रोजगार दो सामाजिक न्याय दो' पदयात्रा के नौवें दिन जबरदस्त जनसमर्थन देखने को मिला. राज्यसभा सांसद संजय सिंह की अगुवाई में यह यात्रा सुबह 10 बजे आशीर्वाद बैंक्वेट से शुरू होकर भगत सिंह प्रतिमा चौराहा, भूपिया मऊ, एचपीएस वाटिका होते हुए विश्वनाथगंज बाजार तक पहुंची.
बड़ी संख्या में यात्रा से जुड़े लोग
पूरे रास्ते जिस तरह लोग सड़कों पर उमड़ पड़े, उससे साफ दिखा कि यह अभियान अब सिर्फ एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनता की उम्मीदों की आवाज बन चुका है. युवा, महिलाएं, किसान, बुनकर, मजदूर, छोटे व्यापारी, आशा-आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षा मित्र, अनुदेशक और पुरानी पेंशन बहाली की मांग करने वाले कर्मचारी बड़ी संख्या में यात्रा से जुड़े और अपना समर्थन जताया.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/11/20/sanjay-singh-pratapgarh-2025-11-20-21-18-48.jpeg)
युवाओं का हक दिलाने के लिए निकली है यात्रा
पदयात्रा के दौरान संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश बेरोजगारी की गहरी खाई में फंस गया है. शिक्षामित्रों के सिर मुंडवाने की घटना या नौकरी की मांग करने वाले युवाओं पर लाठीचार्ज जैसी घटनाओं ने नौजवानों का मनोबल तोड़ा है. पेपर लीक की लगातार घटनाओं ने प्रतियोगी छात्रों का भरोसा पूरी तरह हिला दिया है. उन्होंने कहा कि हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि किसान, बुनकर और छोटे उद्योग दम तोड़ रहे हैं. यह पदयात्रा युवाओं को उनका हक दिलाने के लिए निकली है.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/11/20/sanjay-singh-padyatra-2025-11-20-21-19-29.jpeg)
संविधान की मूल भावना पर चोट- संजय सिंह
सामाजिक न्याय के मुद्दे पर संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश में दलितों, पिछड़ों और वंचितों पर अत्याचार लगातार बढ़ रहा है. कभी जाति के नाम पर कथा वाचक का अपमान किया जाता है, कभी दलित दूल्हे को घोड़ी पर चढ़ने से रोका जाता है. रायबरेली में हरिओम वाल्मीकि की मॉब लिंचिंग और काकोरी में पासी समुदाय के बुजुर्ग के साथ अमानवीय व्यवहार जैसी घटनाएं सरकार की संवेदनहीनता को दिखाती हैं. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ प्रशासनिक नाकामी नहीं बल्कि संविधान की मूल भावना पर चोट है.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/11/20/sanjay-singh-padyatra-news-2025-11-20-21-23-16.jpeg)
हुआ भव्य स्वागत
प्रतापगढ़ में जगह-जगह पदयात्रा का गर्मजोशी से स्वागत हुआ. भगत सिंह चौराहे, भूपिया मऊ, एचपीएस वाटिका और विश्वनाथगंज बाजार में लोगों ने संजय सिंह को फूल मालाओं से सम्मानित किया और यात्रा में नई ऊर्जा भरी. दिन का समापन एनआरएस रिसॉर्ट, भवानीपुर में हुआ, जहां संजय सिंह का भव्य स्वागत किया गया. गुरुवार को यात्रा यहीं से आगे बढ़ते हुए प्रयागराज की ओर रवाना होगी.
यह भी पढ़ें: UP News: अयोध्या से निकली पदयात्रा का दूसरा दिन, संजय सिंह बोले– अब हर हाथ को काम चाहिए
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us