UP News: अयोध्या से निकली पदयात्रा का दूसरा दिन, संजय सिंह बोले– अब हर हाथ को काम चाहिए

UP News: यह पदयात्रा किसी राजनीतिक पार्टी का कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनता के अधिकारों और सम्मान की लड़ाई है. उन्होंने कहा, 'हमारा हर कदम बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने और दलित-पिछड़ों को उनका हक दिलाने के लिए है.

UP News: यह पदयात्रा किसी राजनीतिक पार्टी का कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनता के अधिकारों और सम्मान की लड़ाई है. उन्होंने कहा, 'हमारा हर कदम बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने और दलित-पिछड़ों को उनका हक दिलाने के लिए है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Sanjay Singh padyatra

Sanjay Singh padyatra Photograph: (NN)

UP News: उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी और सामाजिक असमानता के खिलाफ आम आदमी पार्टी की रोजगार दो-सामाजिक न्याय दो' पदयात्रा को जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है. AAP के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में बुधवार को अयोध्या से शुरू हुई यह पदयात्रा गुरुवार को अपने दूसरे दिन अयोध्या के चांदपुर, हरबंशपुर और धबासेमर से आगे बढ़ते हुए कल्याण भदरसा होते हुए बीकापुर पहुंची.

Advertisment

रास्ते में जगह-जगह लोगों ने संजय सिंह और आप कार्यकर्ताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया. नहरिया चौकी पर अजीत सिंह, मसौदा में सागर शर्मा, रोडवेज वर्कशॉप के पास राम प्रताप यादव, भरतकुंड में अशोक कुमार गोंड, पिपरी जलालपुर में विनोद कुमार रावत और शाहगंज मोड़ पर आलोक द्विवेदी के नेतृत्व में सैकड़ों स्थानीय लोगों ने पदयात्रा का उत्साहपूर्वक स्वागत किया.

Sanjay Singh padyatra
Sanjay Singh padyatra Photograph: (NN)

पदयात्रा का है ये उद्देश्य

संजय सिंह ने कहा कि यह पदयात्रा किसी राजनीतिक पार्टी का कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनता के अधिकारों और सम्मान की लड़ाई है. उन्होंने कहा, 'हमारा हर कदम बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने और दलित-पिछड़ों को उनका हक दिलाने के लिए है. जब तक हर हाथ को काम और हर नागरिक को बराबरी का अधिकार नहीं मिलेगा, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा.'

Sanjay Singh Padyatra
Sanjay Singh Padyatra Photograph: (NN)

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने हक के लिए सड़कों पर उतरें और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ऐसी व्यवस्था बनाना चाहती है जिसमें हर नौजवान को सम्मानजनक रोजगार मिले और समाज के किसी भी वर्ग के साथ जातीय भेदभाव न हो.

जारी रहेगा AAP का संघर्ष

संजय सिंह ने अंत में कहा, 'जब देश के अंतिम व्यक्ति को न्याय और समान अवसर मिलेगा, तभी सच्चा लोकतंत्र मजबूत होगा. रोजगार और सामाजिक न्याय ही देश की असली ताकत हैं और इसी दिशा में आम आदमी पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा.'

यह भी पढ़ें: यूपी में संजय सिंह फूंकेंगे बदलाव का बिगुल, सरयू से संगम तक 180 किमी की पदयात्रा, जनता के दर्द को मिलेगी आवाज

AAP UP News
Advertisment