यूपी में संजय सिंह फूंकेंगे बदलाव का बिगुल, सरयू से संगम तक 180 किमी की पदयात्रा, जनता के दर्द को मिलेगी आवाज

आम आदमी पार्टी ने 12 नवंबर से 24 नवंबर तक सरयू से संगम तक 180 किलोमीटर लंबी ऐतिहासिक पदयात्रा का ऐलान किया है

आम आदमी पार्टी ने 12 नवंबर से 24 नवंबर तक सरयू से संगम तक 180 किलोमीटर लंबी ऐतिहासिक पदयात्रा का ऐलान किया है

author-image
Mohit Saxena
New Update
sanjay singh

संजय सिंह (social media)

आम आदमी पार्टी ने 12 नवंबर से 24 नवंबर तक सरयू से संगम तक 180 किलोमीटर लंबी ऐतिहासिक पदयात्रा निकाले का ऐलान किया है. इसका नाम है- “रोज़गार दो, सामाजिक न्याय दो”. इसका नेतृत्व राज्यसभा सांसद संजय सिंह करेंगे. आम आदमी पार्टी का दावा है कि यह पदयात्रा बेरोजगारी की मार झेल रहे युवा, फसल का दाम न मिलने से परेशान किसान, कुटीर और लघु उद्योग से जुड़े लोग, शिक्षक, आशा बहुएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए है. आज ये सरकार से जवाब चाहते हैं. 

Advertisment

ये भी पढ़ें: Delhi Red Fort Blast: पीएम मोदी की चेतावनी- 'साजिश की तह तक जाएंगे, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा'

युवाओं का भविष्य छीन गया 

संजय सिंह ने कहा कि यह यात्रा राजनीतिक रस्म नहीं, जनता के अधिकारों की लड़ाई है. सरकार ने रोजगार के नाम पर बड़े-बड़े सिर्फ वादे किए. उत्तर प्रदेश बेरोजगारों की सबसे बड़ी राजधानी है. सरकारी भर्तियां रुकी हैं, परीक्षाएं लटकी हैं, और पेपर लीक ने लाखों युवाओं का भविष्य छीन गया है. किसान अपनी उपज का दाम पाने को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. गन्ना किसानों का भुगतान कई महीनों से लटका हुआ है. छोटे उद्योग बंद होने से मजदूरों का चूल्हा ठंडा हो चुका है. सरकार के पास विज्ञापनों को लेकर हजारों करोड़ हैं, लेकिन रोजगार और किसानों के लिए जवाब नहीं.

यात्रा अयोध्या की सरयू से शुरू होकर प्रयागराज तक जाएगी 

आम आदमी पार्टी इसके विरोध में सड़कों पर उतर रही है. 180 किलोमीटर की यह यात्रा अयोध्या की सरयू से शुरू होकर प्रयागराज के संगम तक पहुंचेगी. रास्ते में गांव, कस्बे, शहर, मोहल्ले- हर जगह जनता से संवाद होगा. यात्रा में युवाओं, किसानों, शिक्षकों, समाजसेवियों और हर वर्ग के लोग शामिल होंगे. 

इस पदयात्रा का थीम सॉन्ग “मैं देश बचाने निकला हूं” पहले ही चर्चाओं में है. मशहूर गायक अल्तमश फरीदी की आवाज और बिलाल भाई की लिखी पंक्तियों ने इसे भावनात्मक पहचान दी है. यह गीत सिर्फ संगीत नहीं, बल्कि एक संदेश है, जो युवा, मजदूर और किसान के दिल की बात कहता है. उन्होंने संसद में घोटालों को उजागर किया. पेपर लीक पर आवाज उठाई. किसानों की लड़ाई लड़ी. 

AAM Admi Party Sanjay Singh
Advertisment