/newsnation/media/media_files/2025/11/11/pm-modi-2025-11-11-12-16-48.jpg)
pm modi Photograph: (social media)
दिल्ली में लाल किला के करीब सोमवार को हुए धमाके को लेकर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया सामने आई है. धमाके में 9 लोगों की मौत हो चुकी है। पीएम मोदी भूटान दौरे पर हैं। उन्होने कहा कि वे भारी मन से भूटान आए हैं. वे पीड़ित परिवार के दुख को समझते हैं. वे रातभर घटना की जांच में जुटी सभी एजेंसी और जरूरी लागों के साथ संपर्क में थे. हमारी एजेंसियां इस षड़यंत्र के पीछ के लोगों को कभी नहीं बक्शेंगी.
रात भर सभी एजेंसियों के संपर्क में रहे: पीएम
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,'वे कल रातभर इस घटना का अपडेट लेते रहे. वे सभी एजेंसियों के संपर्क में थे. उन्होंने कहा, हमारी एजेंसियां इस साजिश की तह तक जाएंगी. इसके पीछे साजिश करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा. जो भी इसके लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें सजा जरूर मिलेगी.'
1.4 अरब भारतीयों की प्रार्थनाएं शामिल
भूटान में पीएम मोदी ने एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत में हमारे पूर्वजों की प्रेरणा वसुधैव कुटुंबकम है. इसका अर्थ है कि पूरी दुनिया एक परिवार है. इन्हीं भावनाओं के साथ भारत ने भी भूटान में इस ग्लोबल पीस प्रेयर फेस्टिवल में भाग लिया है. आज पूरे विश्वभर के संत विश्व शांति के लिए एक साथ प्रार्थना कर रहे हैं. इसमें 1.4 अरब भारतीयों की प्रार्थनाएं शामिल हैं.
दिल्ली धमाकें में 9 लोगों की मौत
आपको बता दें कि सोमवार की शाम को दिल्ली में लाल किला के पास आतंकी हमले में आठ लोगों की जान चली गई. 20 से अधिक लोग हादसे में घायल हुए हैं. सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई हैं. यह धमाका इतना भयंकर था कि मेट्रो स्टेशन के बाहर लगा कांच चकनाचूर हो गया. यहां पर कई गाड़ियां ध्वस्त हो गईं.
ये भी पढ़ें: Delhi Red Fort Blast: 3 घंटे तक पार्किंग में खड़ी रही कार, फरीदाबाद के आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा हो सकता है धमाका
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us