/newsnation/media/media_files/2025/12/22/vote-bachao-samvidhan-bachao-day-2-sanjay-singh-2025-12-22-22-51-56.jpg)
Vote Bachao-Samvidhan Bachao Day-2
Vote Bachao-Samvidhan Bachao Day-2: आम आदमी पार्टी की वोट बचाओ संविधान बचाओ पदयात्रा का सोमवार को दूसरा दिन था. यात्रा दूसरे दिन जन समर्थन और जन संवाद के साथ मजबूती से आगे बढ़ती दिखाई दी. पार्टी के वरिष्ठ नेता, उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में यात्रा हो रही है. यात्रा छह दिवसीय है. दूसरे दिन की यात्रा सोमवार सुबह रामपुर के जे.आर पैलेस अंबेडकर पार्क के पास मुरादाबाद रोड से शुरू हुई.
सोमवार को पदयात्रा जैसे ही मुरादाबाद के दलपतपुर पहुंची, वैसे ही स्थानीय लोगों ने संजय सिंह और पार्टी कार्यकर्ताओं को घेर लिया और गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. मुरादाबाद के विभिन्न इलाकों में लोगों ने पदयात्रा का समर्थन किया. सड़क किनारे खड़े नागरिकों, महिलाओं और युवाओं ने पदयात्रा में भागिदारी करके लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति जागरुकता दिखाई.
वोट लोकतंत्र का बुनियाद है
संजय सिंह ने पदयात्रा के दौरान जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता सूची की शुद्धता और नागरिकों के मतदान अधिकारों की रक्षा बहुत आवश्यक है. संजय ने कहा कि वोट सिर्फ एक अधिकार नहीं है ये लोकतंत्र का बुनियाद है. हर एक नागरिक को इसके लिए सजग रहना चाहिए. आप आम लोगों को उनके संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरुक कर रही है.
जनता जागरुक होती है, जिससे लोकतंत्र मजूबत बनता है
संजय ने आगे कहा कि ये अभियान सिर्फ एक चुनाव या फिर राजनीतिक दल के लिए नहीं है. ये आने वाली पीढ़ियों के लोकतांत्रिक भविष्य को सुरक्षित रखने की कोशिश है. जनता जब जागरुक होती है, तब लोकतंत्र मजबूत बनता है. संविधान की मूल भावना इससे कायम रहती है.
पदयात्रा दिन भर विभिन्न-विभिन्न इलाकों से गुजरती है. शाम को ये पदयात्रा इंशा गार्डन, रेलवे फाटक के पास, चोमारा और मुरादाबाद पहुंची. इसके बाद यहां रात्रि विश्राम किया गया.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us