/newsnation/media/media_files/2025/12/23/22-naxals-surrenders-today-in-odisha-2025-12-23-16-19-24.jpg)
File Photo (ANI)
Naxals Surrender: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बुधवार को 26 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है. प्रदेश के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने खुद इस बात की जानकारी दी. 26 नक्सलियों में से 13 नक्सलियों पर 65 लाख रुपये तक का इनाम था. सुकमा पुलिस एसपी किरण चव्हाण ने कहा कि 26 नक्सलियों में सात महिलाएं हैं. नक्सलियों ने पुणे मार्गेम योजना के तहत आम जिंदगी जीने का फैसला किया है. सभी नक्सलियों ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और सीआरपीएफ अधिकारियों के समक्ष अपने हथियार डाले.
26 नक्सलियों ने किया सरेंडर
एसपी चव्हाण ने कहा कि दक्षिण बस्तर डिवीजन, आंध्र ओडिशा बॉर्डर डिवीजन, माड डिवीजन और पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (PLGA) बटालियन के माओवादी संगठनों में एक्टिव थे. इनका नाम छत्तीसगढ़ के सुकमा, अभूझमाद और ओडिशा के सीमावर्ती इलाकों में हुई हिंसक घटनाओं में शामिल था. सभी नक्सली राज्य सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति से प्रभावित थे.
नक्सलियों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Odisha Naxals: ओडिशा में साल का सबसे बड़ा आत्मसमर्पण, 22 माओवादियों ने डाले हथियार
जानकारी के अनुसार, 35 साल की लाली पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था. लाली कई बड़ी हिंसक घटनाओं में शामिल थी, जैसे- 2017 में कोरापुट रोड पर हुए आईईडी विस्फोट, जिसमे 14 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे.
नक्सलियों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Chhattisgarh: उत्तरी बस्तर हुआ नक्सल मुक्त, 210 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
50 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई
एसपी चव्हाण ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है. सरकार की नीति के अनुसार उनका पुनर्वास किया जाएगा. एसपी ने अन्य माओवादी संगठनों से जुड़े लोगों से भी अपील की है कि वे हिंसा छोड़ दें. एसपी ने उन सदस्यों को आश्वस्त किया है कि उन्हें पूर्ण सुरक्षा और सम्मानजनक जीवन दिया जाएगा.
नक्सलियों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Naxals Surrender: 11 नक्सलियों ने महाराष्ट्र में किया सरेंडर, कुल 89 लाख के थे इनामी
नक्सलियों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Naxals: हथियार छोड़ने के लिए तैयार हुए नक्सलवादी संगठन, कहा- हम सरकार से बात करने को तैयार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us