/newsnation/media/media_files/2025/12/23/22-naxals-surrenders-today-in-odisha-2025-12-23-16-19-24.jpg)
Odisha Naxals
Odisha Naxals: ओडिशा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. ओडिशा के मलकानगिरी जिले में सक्रिय 22 माओवादियों ने एक साथ आत्मसमर्पण कर दिया है. मलकानगिरी माओवाद प्रभावित जिला है. मंगलवार को माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया. इसे ओडिशा में साल 2025 का अब तक का सबसे बड़ा माओवादी आत्मसमर्पण माना जा रहा है, जिन माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया, जिसमें एक डिवीजनल कमेटी मेंबर, छह एरिया कमेटी मेंबर और 15 साधारण पार्टी सदस्य शामिल हैं.
इन हथियारों को भी डाला
मलकनगिरी जिला पुलिस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में आत्मसमर्पण हुआ. इस दौरान, माओवादियों ने एके-47, इनसास, एसएलआर और 303 सहित कुल नौ हथियार, भारी मात्रा में गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री और माओवादी साहित्य भी पुलिस को सौंप दी. विस्फोटक सामाग्री में 150 राउंड गोलियां, 13 टिफिन बम, 20 किलो विस्फोटक, कोडेक्स वायर, जिलेटिन स्टिक शामिल है.
नक्सलियों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Naxals: रामेधर मज्जी ने 11 साथियों के साथ डाले हथियार, एक करोड़ रुपये का ईनामी था
माओवादियों का स्वागत- पुलिस महानिदेशक
आत्मसमर्पण कार्यक्रम में ओडिशा पुलिस महानिदेशक योगेश बहादुर खुरानिया खुद उपस्थित थे. खुरानिया ने इसे सुरक्षाबलों की सतत कार्रवाई, सरकार की विकास योजनाओं और पुनर्वास नीति का परिणाम बताया. डीजीपी खुरानिया ने कहा कि समाज की मुख्यधारा में लौटने वाले सभी माओवादियों का स्वागत है. उन्होंने अंडरग्राउंड माओवादियों से हिंसा छोड़कर छोड़कर आत्मसमर्पण करने की अपील की.
नक्सलियों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Chhattisgarh: उत्तरी बस्तर हुआ नक्सल मुक्त, 210 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
संगठन की गतिविधियों को बड़ा झटका
आत्मसमर्पण करने वाले अधिकांश माओवादी आंध्र प्रदेश, ओडिशा सीमा क्षेत्र और दंडकारण्य विशेष जोन में सक्रीय थे. पुलिस की ओर से इनाम घोषित किया गया है. पुलिस के अधिकारियों की मानें तो सामूहिक आत्मसमर्पण से मालकानगिरी और आसपास के माओवाद प्रभावित इलाकों में संगठन की गतिविधियों को बड़ा झटका लगेगा. शांति और विकास की रफ्तार इससे तेज होगी.
नक्सलियों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Naxals Surrender: 11 नक्सलियों ने महाराष्ट्र में किया सरेंडर, कुल 89 लाख के थे इनामी
नक्सलियों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Naxals: हथियार छोड़ने के लिए तैयार हुए नक्सलवादी संगठन, कहा- हम सरकार से बात करने को तैयार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us