/newsnation/media/media_files/2025/12/08/one-crore-rupees-awardee-ramdher-majji-surrenders-with-11-naxals-today-2025-12-08-15-34-26.jpg)
Naxals
Naxals: नक्सलवाद के खिलाफ लड़ रहे सुरक्षाबलों को आज एक बड़ी और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई है. कुख्यात नक्सली कमांडर और सेंट्रल कमेटी के सदस्य रामधेर मज्जी ने अपने 11 साथियों के साथ सोमवार को आत्मसमर्पण कर दिया. पूरे गिरोह ने छत्तीसगढ़ के बकरकट्टा में पुलिस के सामने हथियार डाले हैं.
रामधेर मज्जी कुख्यात नक्सली नेता हिडमा के समकक्ष माना जाता था. उस पर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित था. इस आत्मसमर्पण के बाद MMC ज़ोन (महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़) को नक्सल मुक्त घोषित कर दिया गया है. सुरक्षाबलों की ये खास उपलब्धि है. आत्मसमर्पण करने वाले 12 माओवादी कैडरों में रामधेर मज्जी (सीसीएम) के साथ तीन डिविजनल वाइस कमांडर (डीवीसीएम) और अन्य प्रमुख सदस्य शामिल हैं.
नक्सलियों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Naxals Surrender: 11 नक्सलियों ने महाराष्ट्र में किया सरेंडर, कुल 89 लाख के थे इनामी
सरेंडर किए गए माओवादी कैडरों की लिस्ट
- रामधर मज्जी – CCM-AK-47
- ललिता – डीवीसीएम
- चंदू उसेंडी – डीवीसीएम – 30 कार्बाइन
- प्रेम – डीवीसीएम – AK-47
- जानकी – डीवीसीएम – INSAS
- सुकेश पोट्टम – ACM – AK-47
- रामसिंह दादा – ACM – .303
- शीला – पीएम– INSAS
- लक्ष्मी – पीएम– INSAS
- कविता – पीएम– .303
- सागर – पीएम– SLR
- योगिता – पीएम– कुछ नहीं
इन हथियारों को भी किया बरामद
12 नक्सलियों ने सरेंडर करते वक्त AK-47, इंसास, 30 कार्बन, एसएलआर (SLR) और .303 जैसे घातक हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया.
नक्सलियों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Chhattisgarh: उत्तरी बस्तर हुआ नक्सल मुक्त, 210 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
पिछले महीने हिडमा को मुठभेड़ में मारा
खास बात है कि 18 नवंबर को सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में हिडमा को मार दिया था. माडवी हिडमा बस्तर क्षेत्र का कुख्यात नक्सली कमांडर था. हिडमा सीपीएम की केंद्रीय कमेटी का सदस्य भी था. वह 26 बड़े हमलों का मास्टरमाइंड था, जिस पर सरकार ने एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया था. मुठभेड़ में हिडमा की पत्नी राजे सहित कुल छह नक्सली ढेर कर दिए गए थे.
नक्सलियों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Naxals: हथियार छोड़ने के लिए तैयार हुए नक्सलवादी संगठन, कहा- हम सरकार से बात करने को तैयार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us