/newsnation/media/media_files/2025/10/17/210-naxals-surrenders-in-chhattisgarh-2025-10-17-14-49-39.jpg)
Chhattisgarh Naxals
छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एक साथ 208 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में 110 महिलाएं और 98 पुरुष शामिल हैं. सरेंडर 153 हथियारों के साथ हुआ है. ये सभी प्रतिबंधित भाकपा संगठन के विभिन्न रैंकों पर तैनात हैं.
नक्सल विरोधी अभियान की बड़ी सफलता
दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलियों का सफाया करने में लगी है. गृहमंत्री अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक की डेडलाइन तय की है. बड़ी संख्या में नक्सलियों के सरेंडर को नक्सल विरोधी अभियान की बड़ी सफलता माना जा रहा है.
#WATCH | Jagdalpur, Chhattisgarh | On surrender of 208 Naxalites, Chhattisgarh DGP Arun Deo Gautam says, "The kind of appeal that Naxalite organisations have made for Bastar, and we have been doing it consistently, is that the youth were being misled that they were fighting for… https://t.co/UqC2tDnbaWpic.twitter.com/vOQgWRIi8j
— ANI (@ANI) October 17, 2025
सिर्फ दक्षिणी बस्तर तक ही सीमित हुआ नक्सलवाद
मामले में अधिकारियों का कहना है कि अबूझमाड़ का अधिकांश हिस्सा नक्सल के प्रभाव से मुक्त हो गया है. उत्तरी बस्तर से लाल आतंक का अंत हो गया है. यानी नक्सलवाद सिर्फ दक्षिणी बस्तर तक ही सीमित रह गया है.
नक्सलियों के पास मिले ये हथियार
नक्सलियों ने 153 हथियार पुलिस को सौंपे है. इनमें 19 एके-47 राइफलें, 23 इंसास राइफलें, एक इंसास एलएमजी, 17 एसएलआर राइफलें, चार कार्बाइन, 11 बीजीएल लांचर, 36 .303 राइफलें, 41 बारह-बोर या सिंगल-शॉट बंदूक और एक पिस्तौल शामिल हैं.
#WATCH | Chhattisgarh | 208 Naxalites surrender and lay down their weapons before security forces in Bastar's Jagdalpur to join the mainstream, as they express confidence in the Constitution of India pic.twitter.com/mDkpFOvLSP
— ANI (@ANI) October 17, 2025