Chhattisgarh: उत्तरी बस्तर हुआ नक्सल मुक्त, 210 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 210 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है. नक्सलियों ने साथ ही 153 हथियार भी पुलिस को सौंप दिए हैं. पढ़ें पूरी खबर.....

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 210 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है. नक्सलियों ने साथ ही 153 हथियार भी पुलिस को सौंप दिए हैं. पढ़ें पूरी खबर.....

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
210 Naxals surrenders in Chhattisgarh

Chhattisgarh Naxals

छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एक साथ 208 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में 110 महिलाएं और 98 पुरुष शामिल हैं. सरेंडर 153 हथियारों के साथ हुआ है. ये सभी प्रतिबंधित भाकपा संगठन के विभिन्न रैंकों पर तैनात हैं. 

Advertisment

नक्सल विरोधी अभियान की बड़ी सफलता

दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलियों का सफाया करने में लगी है. गृहमंत्री अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक की डेडलाइन तय की है. बड़ी संख्या में नक्सलियों के सरेंडर को नक्सल विरोधी अभियान की बड़ी सफलता माना जा रहा है. 

सिर्फ दक्षिणी बस्तर तक ही सीमित हुआ नक्सलवाद 

मामले में अधिकारियों का कहना है कि अबूझमाड़ का अधिकांश हिस्सा नक्सल के प्रभाव से मुक्त हो गया है. उत्तरी बस्तर से लाल आतंक का अंत हो गया है. यानी नक्सलवाद सिर्फ दक्षिणी बस्तर तक ही सीमित रह गया है. 

नक्सलियों के पास मिले ये हथियार

नक्सलियों ने 153 हथियार पुलिस को सौंपे है. इनमें 19 एके-47 राइफलें, 23 इंसास राइफलें, एक इंसास एलएमजी, 17 एसएलआर राइफलें, चार कार्बाइन, 11 बीजीएल लांचर, 36 .303 राइफलें, 41 बारह-बोर या सिंगल-शॉट बंदूक और एक पिस्तौल शामिल हैं.

naxals chhattisgarh
Advertisment