Bihar Elections: नहीं चुनाव लड़ेंगे मुकेश सहनी, कहा- मुझे राज्यसभा मेंबर नहीं बनना, डिप्टी सीएम बनना है

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव में मुकेश सहनी चुनाव नहीं लड़ेंगे. सहनी का कहना है कि मुझे डिप्टी सीएम बनना है राज्यसभा नहीं. पढ़ें पूरी खबर...

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव में मुकेश सहनी चुनाव नहीं लड़ेंगे. सहनी का कहना है कि मुझे डिप्टी सीएम बनना है राज्यसभा नहीं. पढ़ें पूरी खबर...

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
mukesh sahani

mukesh sahani Photograph: (social media)

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन के अंतिम दिन बड़ी खबर सामने आई है. वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने ऐलान किया है कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने साथ ही कांग्रेस द्वारा राज्यसभा भेजे जाने वाले ऑफर को ठुकरा दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे राज्यसभा नहीं जाना मुझे डिप्टी सीएम बनना है. बता दें, सहनी आज गौराबौराम से नामांकन करने वाले थे. उनका कहना है कि वे इस बार सिर्फ अपने प्रत्याशियों के लिए चुनाव का प्रचार करेंगे. 

Advertisment

बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: विधानसभा चुनाव के लिए जदयू की दूसरी लिस्ट जारी, 44 उम्मीदवारों का ऐलान

क्या बोले मुकेश सहनी

VIP प्रमुख ने कहा कि महागठबंधन की सरकार राज्य में कैसे बने, इसके लिए मैं इस बार जोरों-शोरों से मेहनत करूंगा. इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी. जानकारी के अनुसार, सहनी को 15 सीटें मिल सकती है. इसके अलावा, सहनी को एक राज्यसभा और 2 MLC सीट का ऑफर दिया गया है. 

बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- बीजेपी ने बिहार चुनाव के लिए जारी की दूसरी सूची, अलीनगर से मैथिली और बक्सर से आनंद मिश्रा को मिला टिकट

बिहार में विधानसभा चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नवंबर में वोटिंग शुरू होगी. भाजपा वाली एनडीए ने सीट बंटवारे का ऐलान कर दिया है. हालांकि विपक्षी गठबंधन की ओर से अब तक इसका ऐलान नहीं हुआ है. राजद की ओर से अब तक कोई आधिकारिक सूची भी जारी नहीं की गई है.

बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: जनसुराज पार्टी ने 65 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी की, मुस्लिमों की पैरवी करने वाले वकील को भी टिकट

बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: बिहार की 52 विधानसभा सीटों पर मुस्लिम वोटर गेमचेंजर, कई सीटों पर दबदबा; संघ ने बनाया ये मास्टर प्लान

Advertisment