/newsnation/media/media_files/UuYnLOIUc15yLqi12o3v.jpg)
जनसुराज पार्टी ने बिहार चुनाव के लिए अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 65 उम्मीदवारों के नाम हैं. जनसुराज ने एक सीनियर वकील अभयकांत झा को भी टिकट दिया है. भागलपुर से उन्हें खड़ा किया गया है. खास बात है कि ये वही वकील हैं, जिन्होंने भागलपुर दंगे में मुस्लिम पक्ष का केस लड़ा था. प्रशांत किशोर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनका परिचय करवाया और पार्टी में उनका स्वागत किया.
Jan Suraaj releases another list of 65 candidates for the upcoming Bihar elections 2025. pic.twitter.com/ccpS2gj2Zr
— ANI (@ANI) October 13, 2025
दूसरी लिस्ट जारी करने से एक दिन पहले, पीके ने पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि दूसरी लिस्ट का क्राइटेरिया भी वही रहेगा, जो पहली लिस्ट में था. जिन लोगों को टिकट नहीं मिलता है उनके लिए अलग व्यवस्था की जाएगी.
किसे कहां से मिली टिकट
पार्टी ने भागलपुर से अभयकांत झा, बड़हरिया से डॉ. शाहनवाज, शिवहर से नीरज सिंह, कल्याणपुर से मंतोष सहनी, नरकटिया से लाल बाबू यादव, बाजपट्टी से आजम अनवर हुसैन, संदेश से राजीव रंजन सिंह, नरपतगंज से जनार्दन यादव, इस्लामपुर से तनुजा कुमारी और हरलाखी से रत्नेश्वर ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है.