Bihar Elections 2025: विधानसभा चुनाव के लिए जदयू की दूसरी लिस्ट जारी, 44 उम्मीदवारों का ऐलान

Bihar Elections 2025: जदयू ने अपने हिस्से की सभी सीटों पर उम्मदीवारों का ऐलान कर दिया है. पहली लिस्ट में 57 तो दूसरी लिस्ट में 44 उम्मदीवरों के नाम की घोषणा की गई है.

Bihar Elections 2025: जदयू ने अपने हिस्से की सभी सीटों पर उम्मदीवारों का ऐलान कर दिया है. पहली लिस्ट में 57 तो दूसरी लिस्ट में 44 उम्मदीवरों के नाम की घोषणा की गई है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
CM File 45

Photograph: (ANI)

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जदयू ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में 44 लोगों के नाम शामिल हैं. नीतीश कुमार ने राजवल्लभ की पत्नी को भी टिकट दिया है. राजवल्लभ वहीं है, जिन्होंने तेजस्वी यादव की पत्नी की तुलना जर्सी गाय से की थी. जदयू ने बाहुबली आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद कोे नवीनगर से चुनावी मैदान में उतारा है. चेतन 2020 में शिवहर से विधानसभा पहुंचे थे. इस लिस्ट में चार मुस्लिमों और नौ महिलाओं के नाम भी हैं. 

Advertisment

सभी 44 कैंडिडेटों के नाम 

1

वाल्मीकिनगर

धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह

2

सिकटा

समुद्ध वर्मा

3

नरकटियागंज

विशाल साह

4

केसरिया

मती शालिनी मिश्रा

5

शिवहर

मती श्वेता गुप्ता

6

सुरसंड

नागेन्द्र राउत

7

रून्नीसैदपुर

पंकज मिश्रा

8

हरलाखी

सुधांशु शेखर

9

बाबूबरही

मती मीना कांत

10

फुलपरास

मती शीला मंडल

11

लौकहा

सतीश साह

12

निर्मली

अनिरुद्ध प्रसाद यादव

13

पिपरा

राम विलास कांत

14

सुपौल

विजयेंद्र प्रसाद यादव

15

त्रिवेणीगंज (अ.जा.)

मती सोनम रानी सरदार

16

रानीगंज (अ.जा.)

आत्मीय ऋषिदेव

17

अररिया

मती शगुफ्ता अजीम

18

जोकीहाट

जनाब मंज़र आलम

19

ठाकुरगंज

गोपाल अग्रवाल

20

अमौर

सबा जाफर

21

रूपौली

कलाधर मंडल

22

धमदाहा

मती ललिता सिंह

23

कदवा

दुलालचंद्र गोस्वामी

24

मनिहारी (अ.जा.)

शंभु सुमन

25

बरारी

विजय सिंह निषाद

26

गोपालपुर

बुला मंडल

27

सुल्तानगंज

डॉ. ललित नारायण मंडल

28

कहलगांव

शुभानंद मुकेश

29

अमरपुर

जयंत राज

30

धोरैया (अ.जा.)

मनीष कुमार

31

बेलहर

मनोज यादव

32

चेनपुर

मोo जमा खान

33

करगहर

वशिष्ठ सिंह

34

काराकाट

महाबली सिंह

35

नोखा

नागेन्द्र चंद्रवंशी

36

कुर्था

पप्पू कुमार वर्मा

37

जहानाबाद

चंद्रेश्वर चंद्रवंशी

38

घोसी

ऋतुराज कुमार

39

नवीनगर

चेतन आनंद

40

रफीगंज

प्रमोद कुमार सिंह

41

बेलागंज

मती मनोसमा देवी

42

नवादा

मती विभा देवी

43

झाझा

दामोदर रावत

44

चकाई

सुमित कुमार सिंह

जदयू ने अपने सभी उम्मीदवारों का कर चुकी ऐलान

नीतीश कुमार की पार्टी अब तक कुल 101 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. नीतीश कुमार ने पहली लिस्ट में 57 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. बता दें, इस बार नीतीश कुमार की पार्टी 101 सीटों पर ही चुनाव लड़ रही है. 

bihar-elections Bihar Elections 2025
Advertisment